राज्यमार्गों पर टोल टैक्स शुरू करेगी सरकार
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार अब राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित राज्यमार्गों पर टोल टैक्स सेवा शुरू करना चाहती है. इस संबंध में पश्चिम बंगाल राजमार्ग विकास निगम ने सरकार को प्रस्ताव पेश किया है. जानकारी के अनुसार, हालांकि निगम ने अपने प्रस्ताव में राष्ट्रीय राजमार्ग की तुलना में टोल टैक्स काफी कम रखा […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार अब राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित राज्यमार्गों पर टोल टैक्स सेवा शुरू करना चाहती है. इस संबंध में पश्चिम बंगाल राजमार्ग विकास निगम ने सरकार को प्रस्ताव पेश किया है. जानकारी के अनुसार, हालांकि निगम ने अपने प्रस्ताव में राष्ट्रीय राजमार्ग की तुलना में टोल टैक्स काफी कम रखा है. राष्ट्रीय राजमार्गों पर प्रत्येक किलोमीटर एक रुपये 20 रुपये की दर से टोल टैक्स लिया जाता है, जिसे राज्यमार्गों के लिए प्रति किमी 65 रुपये तय करने का निर्णय लिया गया है.
वहीं, फोर लेन के लिए एक रुपये प्रति किमी की दर से टोल टैक्स देना होगा. हालांकि राज्य सरकार ने राज्यमार्गों पर चलनेवाले बस व मिनीबस को टोल टैक्स के दायरे से बाहर रखा है. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्यमार्गों पर जहां-जहां टोल प्लाजा बनाये जायेंगे, इन स्थानों को चिंहित किया जा चुका है. राज्य सरकार ने पीपीपी मॉडल के तहत टोल प्लाजा बनाने का फैसला किया है.
गौरतलब है कि राज्यमार्गों पर टोल टैक्स लिया जा सकता है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विभिन्न विभाग के मंत्रियों से बातचीत की थी. इसके बाद उन्होंने पश्चिम बंगाल राजमार्ग विकास निगम के अधिकारियों से भी इस संबंध में विचार विमर्श किया था. मुख्यमंत्री की अनुमति मिलने के बाद निगम ने टोल टैक्स लगाने के संबंध में समीक्षा कर रिपोर्ट पेश की है.
