270 नयी बसें उतारेगा परिवहन विभाग, बनेगी 269 मॉडल जेटी

दुर्घटना रोकने के लिए उठाये गये हैं कदम महानगर में चलेगी इलेक्ट्रिक बस कोलकाता : राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान 270 नयी बसें उतारने की घोषणा की. श्री अधिकारी ने बुधवार को विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान बताया कि 2016-17 में 255 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 9:30 AM
दुर्घटना रोकने के लिए उठाये गये हैं कदम
महानगर में चलेगी इलेक्ट्रिक बस
कोलकाता : राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान 270 नयी बसें उतारने की घोषणा की. श्री अधिकारी ने बुधवार को विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान बताया कि 2016-17 में 255 नयी बसें उतारी गयी थीं तथा कई रूटों से बस सेवा शुरू की गयी थी. इसके साथ ही महानगर में इलेक्ट्रिक बस भी शीघ्र ही शुरू की जायेगी. श्री अधिकारी ने कहा कि हुगली जिले में जेटी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 16 लोगों की मौत हुई थी तथा अभी भी तीन लोग लापता हैं.
उन्होंने कहा कि जेटी दुर्घटना के बाद मुख्य सचिव के नेतृत्व में बैठक हुई. इस बैठक में परिवहन सचिव भी उपस्थित थे. बैठक में जेटी की देखभाल का जिम्मा जिलाधिकारी को सौंपा गया है.
उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल 269 जेटी हैं. इनका अाधुनिकीकरण किया जायेगा तथा मॉडल जेटी बनाया जायेगा. इसके लिए 10 लाख रुपये दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के नियमों को लिखित रूप से सभी जेटी में टांग दिया गया है. उन्होंने सभी विधायकों से अपील की कि गतिधारा से स्थानीय युवकों को जोड़ा जायेगा. वे अपने इलाके के स्थानीय 20 युवकों का नाम दें. परिवहन विभाग की ओर से एक लाख रुपये की सब्सिडी दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version