कश्मीर के जैसे आंसू गैस का हुआ इस्तेमाल : सुजन
कोलकाता : माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि वामपंथी पार्टियों के नवान्न अभियान के दौरान आंसू गैस में कश्मीर में पत्थरबाजों पर इस्तेमाल होनेवाले रसायन का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी भी इसके प्रभाव से धब्बा उठ रहा है तथा जलन हो रहा है, जो आंसू गैस के गोले के […]
कोलकाता : माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि वामपंथी पार्टियों के नवान्न अभियान के दौरान आंसू गैस में कश्मीर में पत्थरबाजों पर इस्तेमाल होनेवाले रसायन का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी भी इसके प्रभाव से धब्बा उठ रहा है तथा जलन हो रहा है, जो आंसू गैस के गोले के दौरान नहीं होता है. उन्होंने कहा कि वे लोग विधायक की हैसियत से नवान्न जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें किस हैसियत से आठ घंटे तक रोका गया.
इस बाबत उन लोगों ने शिवपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान तृणमूल कांग्रेस के शासन में कोलकाता की स्थिति कश्मीर की तरह हो गयी है. इसी कारण ही इस तरह की गैस का इस्तेमाल किया गया.