उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों की मौत पर ममता ने दुख जताया
कोलकाता : तेज रफ्तार व बेपरवाह ड्राइविंग पर लगाम लगाने के लिए हमेशा आवाज बुलंद करनेवाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तराखंड में हुई भयावह बस दुर्घटना पर दुख जताते हुए मरनेवालों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की है. उन्होंने लोगों से सुरक्षित ड्राइविंग का भी आह्वान किया है. उत्तराखंड बस दुर्घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री […]
कोलकाता : तेज रफ्तार व बेपरवाह ड्राइविंग पर लगाम लगाने के लिए हमेशा आवाज बुलंद करनेवाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तराखंड में हुई भयावह बस दुर्घटना पर दुख जताते हुए मरनेवालों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की है. उन्होंने लोगों से सुरक्षित ड्राइविंग का भी आह्वान किया है.
उत्तराखंड बस दुर्घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया : 22 तीर्थयात्रियों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के लिए मेरी संवेदना. सड़क दुर्घटनाएं हमारे देश में एक बड़े हत्यारे हैं. सेफ ड्राइव-सेफ लाइफ. गौरतलब है कि मंगलवार को मध्य प्रदेश के इंदौर से तीर्थ यात्रियों को ले जा रही एक बस उत्तराखंड में एक गहरी खाई में गिर गयी. इस सड़क हादसे में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गयी, जबकि आठ घायल हो गये. यह दुर्घटना नलूपानी के पास उस वक्त हुआ, जब तीर्थयात्री गंगोत्री मंदिर से लौट रहे थे.
ममता बनर्जी की सरकार वाहनों की तेज रफ्तारी से होनेवाले सड़क दुर्घटनाआें पर नियंत्रण के लिए एक नया कानून लाने की तैयारी में है. नये कानून में पहली बार यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर जुर्माने में पांच से दस गुणा बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव है. पिछले वर्ष कोलकाता पुलिस ने सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए नो हेलमेट-नोट पेट्रोल अधिसूचना जारी की थी.