पुलिस के हत्थे चढ़ा प्रमोटर

कोलकाता: गरफा थाने की पुलिस ने मंगलवार देर रात सात करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में मेघ नारायण सिंह (36) नाम के प्रमोटर को गिरफ्तार किया. आरोपी सरिया सप्लाई करनेवाली कंपनियों से सरिया लेकर कीमत अदा करने में आनाकानी करता था. उसके खिलाफ अदालत में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. आरोपी प्रमोटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2014 8:32 AM

कोलकाता: गरफा थाने की पुलिस ने मंगलवार देर रात सात करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में मेघ नारायण सिंह (36) नाम के प्रमोटर को गिरफ्तार किया. आरोपी सरिया सप्लाई करनेवाली कंपनियों से सरिया लेकर कीमत अदा करने में आनाकानी करता था. उसके खिलाफ अदालत में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. आरोपी प्रमोटर गरफा इलाके के कालीतल्ला रोड का रहनेवाला है.

पुलिस के मुताबिक, मेघ नारायण सिंह का कॉनफील्ड रोड में दफ्तर है. जहां से वह प्रमोटर के तौर पर काम करता है. सरिया बनाने वाली एक कंपनी ने अदालत में उसके खिलाफ सात करोड़ का सरिया लेकर पैसे नहीं देने की शिकायत दर्ज करायी. मामले में सुनवाई के दौरान कई बार मेघ नारायण को अदालत में बुलाया गया. लेकिन सिर्फ एक बार वह कोर्ट में हाजिर हुआ.

इसके बाद कई बार समन के बावजूद वह अदालत में हाजिर नहीं हुआ. आखिरकार बैंकशाल कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया और थाने को किसी भी कीमत पर उसे गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में थी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम कई बार उसके घर व दफ्तर गयी. लेकिन दोनों जगहों से वह गैरहाजिर था. वह बर्दवान, धनबाद, दुर्गापुर समेत कई जगहों पर आता-जाता रहा. मंगलवार रात मेघ नारायण के घर में रहने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस की दो टीमें वहां भेजी गयीं. एक टीम उसके मकान के अंदर गयी और दूसरी टीम बाहर घर को घेरे हुए थी. जानकारी के अनुसार, पुलिस को देखते ही उसने तीसरे तल्ले से छलांग लगा दी और नीचे एक टाली के घर के पास जा गिरा. तभी नीचे मौजूद दूसरी टीम ने उसे दबोच लिया.

पैरों में चोट लगने के कारण अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराकर बुधवार को अदालत में उसे पेश किया गया. जहां से उसे जेल हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि मेघ नारायण सिंह के खिलाफ छह से अधिक धोखाधड़ी के मामले विभिन्न थानों व अदालत में चल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version