एमएलए हॉस्टल के निकट निगम ने चलाया अभियान

कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के किड स्ट्रीट स्थित एमएलए होस्टल के निकट शनिवार को नगर निगम की ओर से अभियान चलाया गया. निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह अभियान चलाया गया. जानकारी के अनुसार होस्टल के निकट सड़क व फुटपाथ पर गन्ने का रस बेचा जाता है. निगम के निर्देश के बावजूद वहां धड़ल्ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 8:03 AM

कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के किड स्ट्रीट स्थित एमएलए होस्टल के निकट शनिवार को नगर निगम की ओर से अभियान चलाया गया. निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह अभियान चलाया गया. जानकारी के अनुसार होस्टल के निकट सड़क व फुटपाथ पर गन्ने का रस बेचा जाता है.

निगम के निर्देश के बावजूद वहां धड़ल्ले से इंडस्ट्रियल बर्फ का इस्तेमाल किया जा रहा है. रस में बर्फ को डाल कर उसे ठंडा किया जाता है. निगम को इसकी जानकारी मिलते ही फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर बर्फ को जब्त कर लिया. साथ ही अधिकारियों ने दुकानदारों को हिदायत दी कि अगर वे दूसरी बार बर्फ का इस्तेमाल करते पकड़े गये, तो उन्हें खदेड़ दिया जायेगा. एमएलए होस्टल के निकट दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. यह जानकारी मेयर इन काउंसिल (स्वास्थ्य) अतिन घोष ने दी. गौरतलब है कि उक्त बर्फ का इस्तेमाल सब्जी, फल, मांस, मछली व अन्य कच्चे माल के संरक्षण के लिए किया जाता है.

इस बर्फ को तैयार करने के दौरान पानी के गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जाता है. ऐसे में इसके सेवन से पेट सहित अन्य जानलेवा बीमारियों के होने की आशंका बनी रहती है. इसके मद्देनजर निगम जागरूकता अभियान चला रहा है. इसके तहत ही शनिवार को एमएलए होस्टल के सामने अभियान चलाया गया.

Next Article

Exit mobile version