कंपनी परिसर में मिली जख्मी युवती
नरेश कुमार कंपनी की घटना. ट्रेलर के पास गिरी थी पीड़िता, दुष्कर्म की आशंका घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार गाड़ी से हथियार, मोबाइल व बीयर की बोतल बरामद हावड़ा. शिवपुर थाना अंतर्गत शालीमार स्थित नरेश कुमार कंपनी परिसर में एक युवती के रक्तरंजित हालत में मिलने से खलबली मच गयी है. आशंका है कि […]
नरेश कुमार कंपनी की घटना. ट्रेलर के पास गिरी थी पीड़िता, दुष्कर्म की आशंका
घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार
गाड़ी से हथियार, मोबाइल व बीयर की बोतल बरामद
हावड़ा. शिवपुर थाना अंतर्गत शालीमार स्थित नरेश कुमार कंपनी परिसर में एक युवती के रक्तरंजित हालत में मिलने से खलबली मच गयी है. आशंका है कि पीड़िता का दुष्कर्म भी किया गया है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने इसकी खबर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पहले हावड़ा जिला अस्पताल में भरती कराया, लेकिन उसकी स्थिति नाजुक होने पर उसे कोलकाता मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
हमलावरों ने उसके पेट में चाकू मारा है. घटना शनिवार देर रात की है. पीड़िता यहां एक ट्रेलर के नीचे जख्मी हालत में गिरी पड़ी थी. जिस ट्रेलर के पास वह गिरी थी, उस ट्रेलर से पीड़िता का पर्स, महिला के कपड़े, मोबाइल, एक पुरुष का चप्पल व धारदार हथियार बरामद हुए हैं. बीयर की बोतल भी मिली है. प्राथमिक जांच में यह साफ हो गया है कि आरोपी ट्रेलर चालक के साथ वह गाड़ी में आयी थी. घटना के बाद आरोपी चालक फरार है. पुलिस पीड़िता का बयान लेने की कोशिश में जुटी हुई है.
क्या है घटना : शालीमार स्थित नरेश कुमार कंपनी में रोजाना सैकड़ों ट्रेलर का आना-जाना लगा रहता है. शनिवार देर रात एक ट्रेलर जंगलपुर से सामान लेकर डानकुनी पहुंचा. चालक ने डानकुनी में ट्रेलर की अनलोडिंग की व इसके बाद खाली गाड़ी लेकर रात के लगभग ढाई बजे नरेश कुमार कंपनी पहुंचा. कंपनी के सुरक्षाकर्मियों को एक ट्रेलर के पास से महिला की चीख सुनायी दी. सुरक्षाकर्मी जैसे ही उस ट्रेलर के करीब पहुंचे, रक्तरंजित हालत में एक युवती ट्रेलर के नीचे गिरी मिली. उसके पेट से खून निकल रहा था.
इस ट्रेलर के मालिक कमल चावला हैं. आरोपी चालक का नाम मुकेश बताया जा रहा है. घटना के बाद आरोपी फरार है. प्राथमिक जांच में इतना सपष्ट है कि चालक व पीड़िता के बीच पहले से कोई संबंध था. यही वजह रहा होगा कि युवती ट्रेलर में चालक के साथ आ गयी. पीड़िता का परिचय अब तक सामने नहीं आया है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
घटना निंदनीय है. ट्रेलर के स्टेयरिंग के पास व अन्य जगहों पर खून के निशान मिले हैं. ट्रेलर में युवती कैसे आयी, यह फिलहाल रहस्य बना हुआ है. धारदार हथियार से उस पर हमला किया गया है. कंपनी की ओर से ट्रेलर मालिक को आरोपी चालक की पूरी जानकारी देने को कहा गया है.
गाड़ी से हथियार के अलावा कुछ आैर भी सामान मिले हैं. पीड़िता के साथ दुष्कर्म हुआ है कि नहीं, यह जांच का विषय है, लेकिन ट्रेलर से आपत्तिजनक कुछ सामान मिला है. पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करे. राम प्रकाश राय, सचिव, कुमार ग्रुप ऑफ कंपनीज श्रमिक कर्मचारी यूनियन