नेशनल कंज्यूमर फोरम को सौंपा ज्ञापन
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आये दिन चिकित्सीय लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं. इसे लेकर राज्य के कई बड़े अस्पतालों में तोड़फोड़ भी हो चुकी है.
चिकित्सा में लारपवाही के मामलों की सुनवायी के लिए राज्य सरकार की ओर से हेल्थ कमीशन का भी गठन किया गया है. पीपल फॉर बेटर ट्रीटमेंट (पीबीटी) के अध्यक्ष डॉ कुणाल साहा ने ऐसे मामलों की सुनवायी फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की मांग की है. इसके मद्देनजर पीबीटी की ओर से नेशनल कंज्यूमर फोरम को ज्ञापन सौंपा गया है. डॉ कुणाल साहा ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है.
कहा कि मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होने से शिकायतों का जल्द निपटारा होगा. बताया कि हर साल पीबीटी की ओर से राज्य में 28 मई को रोगी दिवस मनाया जाता है. बता दें कि इसी दिन डॉ साहा की पत्नी अनुराधा साहा की चिकित्सीय लापरवाही के कारण मौत हुई थी. अनुराधा की मौत के बाद डॉ सरकार ने उक्त संगठन का गठन किया और तब से रोगी दिवस को पालन किया जाता है.