हल्दिया : पत्नी को मृत समझ जंगल में फेंका
हल्दिया : दहेज के लिए पत्नी को बुरी तरह पीटने और उसे मृत समझकर रात में जंगल में फेंके देने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों के प्रयास से महिला को नया जीवन मिला. यह घटना रामनगर थाना क्षेत्र स्थित दक्षिण कल्याणपुर की है. घटना के बाद से महिला का माणिकलाल बर और उसके […]
हल्दिया : दहेज के लिए पत्नी को बुरी तरह पीटने और उसे मृत समझकर रात में जंगल में फेंके देने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों के प्रयास से महिला को नया जीवन मिला. यह घटना रामनगर थाना क्षेत्र स्थित दक्षिण कल्याणपुर की है. घटना के बाद से महिला का माणिकलाल बर और उसके घरवाले फरार हैं. यह मामला 25 मई की है. अब तक पूर्णिमा कांथी महकमा अस्पताल में थी. स्वस्थ होने के बाद शनिवार रात में मायके वालों लेकर रामनगर थाना पहुंची और शिकायत दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि पूर्णिमा की ढाई वर्ष पहले माणिकलाल के साथ शादी हुई थी.
पूर्णिमा की विधवा मां तारिणी बर का कहना है कि उसने दहेज भी दिया था. आरोप है कि ससुराल की ओर से और दहेज की मांग की गयी. नहीं देने पर पूर्णिमा पर अत्याचार शुरू हो गया. एक बेटी के जन्म लेने के बाद प्रताड़ना और बढ़ गयी. 25 मई को पूर्णिमा को उसके पति ने खूब पीटा. उसे मरा जानकर जंगल में फेंक आया. दूसरे दिन जंगल पहुंची एक महिला ने उसे देखा और अपने मोहल्ले के लोगों को बुलाया. इसके बाद उसे कांथी अस्पताल पहुंचाया गया. शनिवार दोपहर को पूर्णिमा अस्पताल से छूट गयी.