11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएससी में कोलकाता की अनन्या बनीं टॉपर

कोलकाता/नयी दिल्ली. आइसीएसइ (कक्षा 10) व आइएससी (12वीं) परीक्षा के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिये गये. आइएससी में कोलकाता के हेरिटेज स्कूल की छात्रा अनन्या माइती ने 99.5% अंकों के साथ टॉप किया है, वहीं आइसीएसइ में पुणे की मुस्कान अब्दुल्ला पठान और बेंगलुरू के अश्विन राव ने 99.4 प्रतिशत के साथ दसवीं कक्षा […]

कोलकाता/नयी दिल्ली. आइसीएसइ (कक्षा 10) व आइएससी (12वीं) परीक्षा के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिये गये. आइएससी में कोलकाता के हेरिटेज स्कूल की छात्रा अनन्या माइती ने 99.5% अंकों के साथ टॉप किया है, वहीं आइसीएसइ में पुणे की मुस्कान अब्दुल्ला पठान और बेंगलुरू के अश्विन राव ने 99.4 प्रतिशत के साथ दसवीं कक्षा में संयुक्त रूप से टॉप किया है. आइएससी में सेंट जेवियर्स कॉलेजियट स्कूल, कोलकाता के देवेश लाखोटिया ने 99.25 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

इसी स्कूल के अनन्त कोठारी ने 99 प्रतिशत अंक व साैगत चाैधरी ने 99 फीसदी अंक लेकर राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे टॉपर होने का दर्जा हासिल किया. अाइसीएसइ में राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर 24 परगना बारासात की देबाश्री पॉल ने 99.20 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है. इस साल आइएससी 12वीं में कुल 96.47 फीसदी छात्र पास हुए हैं जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 96.46 प्रतिशत था.

दोनों परीक्षाओं की आयोजक संस्था काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) के मुख्य कार्यकारी व सचिव गैरी एैरेथन ने बताया कि आइसीएसइ परीक्षा में कुल 175299 व आइएससी में 73,633 छात्र बैठे थे. आइसीएसइ में 98.53 प्रतिशत व आइएससी में 96.47 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे. दोनों ही परीक्षाओं में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों के नतीजे बेहतर रहे. आइसीएसइ में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.03 व लड़कों का परीक्षाफल 98.13 प्रतिशत रहा. आइएससी में भी लड़कियों का पास प्रतिशत 97.73 प्रतिशत रहा, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 95.39 प्रतिशत रहा.
मेहनत व बड़ों के आशीर्वाद से मिली कामयाबी: अनन्या
आइएससी (12वीं) में कोलकाता के हेरिटेज स्कूल की ऑल इंडिया टॉपर अनन्या माइती ने कहा कि वह लगातार पांच घंटे पढ़ाई करती थी. उसके अच्छे अंक आयेंगे, यह तो विश्वास था लेकिन वह टॉप करेंगी, उन्हें इसका अंदाजा नहीं था. वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत व अपने पैरेंट्स को देना चाहती हैं. बड़ों का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा है. स्कूल में भी टीचर्स हमेशा उससे सहयोग करते हैं. सभी हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते रहे. पढ़ाई के अलावा उसे सांस्कृतिक गतिविधियों में काफी रुचि है. उसे पियानो बजाने का भी शाैक है. इस विषय में हेरिटेज ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन के सीइओ प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि हमें खुशी है कि हमारे यहां की छात्रा अनन्या ने आइएससी में टॉप किया है. हमारे छात्र न केवल एकेडमिक बल्कि हर क्षेत्र में अग्रणी रहते हैं. स्कूल की प्रिंसिपल सीमा सप्रू ने कहा कि यह हमारे स्कूल की मेधावी छात्रा है, उसके नतीजे जानकर बहुत खुशी व गर्व महसूस हो रहा है. यह छात्रा न केवल पढ़ाई में बल्कि क्रिएटिव राइटिंग व एक्सट्रा करीक्युलर एक्टिविटीज में भी आगे है. अनन्या के पिता चिन्मय कुमार माइती ने कहा कि अनन्या शुरू से ही पढ़ाई में काफी गंभीर है. कई घंटे बैठकर पढ़ाई कर लेती है. बेटी की सफलता पर बहुत खुशी हो रही है.
अर्चित, लक्ष्य और सायोनी संयुक्त रूप से सिलीगुड़ी टॉपर
सभी को मिले हैं 98 प्रतिशत अंक, डीएवी ने भी किया कमाल
सिलीगुड़ी. आइसीसी 12वीं की परीक्षा में डॉन बॉस्को स्कूल के छात्र अर्चित गोयल तथा लक्ष्य प्रकाश एवं सेंज जेवियर्स स्कूल की सायोनी घोष ने संयुक्त रूप से सिलीगुड़ी टॉपर का स्थान हासिल किया है. दोनो के ही अंक 98 प्रतिशत हैं. परीक्षा परिणाम घोषित होते ही सोमवार को इसकी जानकारी मिली. दोनो ही अपनी सफलता पर काफी खुश है. सिलीगुड़ी में ऐसे आइसीसी तथा आइसीएसइ बोर्ड के कुछ ही स्कूल हैं और सभी स्कूलों ने शानदार परीक्षा परिणाम हासिल किया है. डीएवी स्कूल और सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने भी कमाल किया है.सेंट जेवियर्स स्कूल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आइसीएसइ में राहुल मित्तर पूरे स्कूल में टॉप हुआ है. उसने करीब 98 प्रतिशत अंक हासिल किया है. उसे सबसे अधिक कंप्यूटर साइंस तथा गणित में सर्वोच्च 100-100 अंक मिले हैं. 97.6 प्रतिशत अंक के साथ अजय दे दूसरा तथा 96 प्रतिशत अंक के साथ वैशाली राय तीसरे स्थान पर रही है. आइएसी 12वीं की परीक्षा में सायोनी घोष ने भी 98 प्रतिशत अंक हासिल किया है. कॉमर्स में प्रियंका जायसवाल ने कमाल किया है. वह करीब 96 प्रतिशत अंक लाकर इस विभाग में स्कूल टॉपर रही है.डीएवी स्कूल में निकुंज गोयल,सैकत चक्रवर्ती तथा मुस्कान जैन ने शानदार सफलता हासिल की है. स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस स्कूल से 217 बच्चो ने परीक्षा दी थी और सभी ने शानदार सफलता हासिल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें