11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिराटी : रेस्तरां में आग, एक की मौत

कोलकाता. बिराटी कॉलेज मोड़ के नजदीक जेसोर रोड के किनारे एक रेस्तरां में सोमवार सुबह आग लगने से एक कर्मचारी की मौत हो गयी, जबकि रेस्तरां के तीन अन्य कर्मी झुलस कर जख्मी हो गये. इनमें दो की हालत गंभीर बतायी गयी है. यह घटना सुबह 11 बजे भजोहरी रन्ना नामक एक रेस्तरां के रसोई […]

कोलकाता. बिराटी कॉलेज मोड़ के नजदीक जेसोर रोड के किनारे एक रेस्तरां में सोमवार सुबह आग लगने से एक कर्मचारी की मौत हो गयी, जबकि रेस्तरां के तीन अन्य कर्मी झुलस कर जख्मी हो गये. इनमें दो की हालत गंभीर बतायी गयी है. यह घटना सुबह 11 बजे भजोहरी रन्ना नामक एक रेस्तरां के रसोई घर में हुई. मृतक का नाम रबीन राउत (55) बताया गया है. वह उक्त रेस्तरां में कुक का काम करता था. बताया जाता है कि खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर बदलने के दौरान अचानक रसोई घर में आग लगने से यह हादसा हुआ.

रसोई घर में काफी ज्वलनशील पदार्थ मौजूद होने की वजह से आग तेजी से चारों ओर फैल गयी. आग पर काबू पाने के लिए रेस्तरां में मौजूद चार फायर फाइटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया, लेकिन आग को काबू में नहीं किया जा सका. घटना की सूचना दमकल को दी गयी. दमकल के दो इंजनों ने पहुंच कर आग को काबू में किया. दमकल ने बचाव कार्य आरंभ कर चार कर्मियों को बाहर निकाला.

सभी को गंभीर अवस्था में आरजी कर अस्तपाल ले जाया गया, जहां एक की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य का इलाज चल रहा है. दो की हालत गंभीर बतायी गयी है. घटना के समय कोई ग्राहक रेस्तरां में मौजूद नहीं था. रसोई में कोई मौजूद नहीं था. आग से रसोई घर का दरवाजा भी जल गया. इस संबंध में रेस्तरां का मालिक निर्मल मंडल ने बताया कि हादसे की वजह से यह दुर्घटना हुई है. पुलिस ने बताया कि रेस्तरां का लाइसेंस था, लेकिन दमकल रेस्तरां के फायर लाइसेंस की जांच कर रहा है.

स्वास्थ्य भवन में आग से अफरा-तफरी
साल्टलेक के स्वास्थ्य भवन में सोमवार सुबह भयावह आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि स्वास्थ्य भवन के निजी फायर फाइटिंग सिस्टम से दमकल के इंजनों के पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया गया. समय पर आग बुझ जाने एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. गौरतलब है कि कुछ साल पहले भी स्वास्थ्य भवन में आग लगने की घटना घटी थी. फिर आग गलने की घटना को लेकर स्वास्थ्य भवन की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहा है. विधाननगर पुलिस आग लगने की घटना की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें