बिराटी : रेस्तरां में आग, एक की मौत
कोलकाता. बिराटी कॉलेज मोड़ के नजदीक जेसोर रोड के किनारे एक रेस्तरां में सोमवार सुबह आग लगने से एक कर्मचारी की मौत हो गयी, जबकि रेस्तरां के तीन अन्य कर्मी झुलस कर जख्मी हो गये. इनमें दो की हालत गंभीर बतायी गयी है. यह घटना सुबह 11 बजे भजोहरी रन्ना नामक एक रेस्तरां के रसोई […]
रसोई घर में काफी ज्वलनशील पदार्थ मौजूद होने की वजह से आग तेजी से चारों ओर फैल गयी. आग पर काबू पाने के लिए रेस्तरां में मौजूद चार फायर फाइटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया, लेकिन आग को काबू में नहीं किया जा सका. घटना की सूचना दमकल को दी गयी. दमकल के दो इंजनों ने पहुंच कर आग को काबू में किया. दमकल ने बचाव कार्य आरंभ कर चार कर्मियों को बाहर निकाला.
सभी को गंभीर अवस्था में आरजी कर अस्तपाल ले जाया गया, जहां एक की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य का इलाज चल रहा है. दो की हालत गंभीर बतायी गयी है. घटना के समय कोई ग्राहक रेस्तरां में मौजूद नहीं था. रसोई में कोई मौजूद नहीं था. आग से रसोई घर का दरवाजा भी जल गया. इस संबंध में रेस्तरां का मालिक निर्मल मंडल ने बताया कि हादसे की वजह से यह दुर्घटना हुई है. पुलिस ने बताया कि रेस्तरां का लाइसेंस था, लेकिन दमकल रेस्तरां के फायर लाइसेंस की जांच कर रहा है.