उच्च माध्यमिक में हावड़ा के स्कूलों का बेहतर प्रदर्शन

हावड़ा: इस वर्ष उच्च माध्यमिक में जिले के छात्रों का भी बेहतर प्रदर्शन रहा. इस वर्ष बेलूड़ हाइ स्कूल की छात्रा तुईसा चट्टोपाध्याय ने 96.2 प्रतिशत नंबर लाकर राज्य में नवम स्थान प्राप्त किया है. उसे उच्च माध्यमिक में 481 नंबर मिला है. तुइसा की इस सफलता से इसके स्कूल के शिक्षक एवं परिवारवाले बहुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 7:03 AM
हावड़ा: इस वर्ष उच्च माध्यमिक में जिले के छात्रों का भी बेहतर प्रदर्शन रहा. इस वर्ष बेलूड़ हाइ स्कूल की छात्रा तुईसा चट्टोपाध्याय ने 96.2 प्रतिशत नंबर लाकर राज्य में नवम स्थान प्राप्त किया है. उसे उच्च माध्यमिक में 481 नंबर मिला है.
तुइसा की इस सफलता से इसके स्कूल के शिक्षक एवं परिवारवाले बहुत खुश हैं. इस मौके पर उसके पिता ने कहा कि हम लोगोें ने सोचा था कि तुइसा अच्छा प्रदर्शन करेगी , लेकिन नवम स्थान प्राप्त करने के बारे में नहीं सोचा था. बेटी की सफलता पर उसकी मां ने कहा कि तुइसा कोई रुटीन बनाकर पढ़ाई नहीं करती थी .वह अपने मुताबिक पढ़ाई करती थी. हम लोगों ने कभी भी उस पर पढ़ाई का दबाव नहीं बनाया. उसने छह गृह शिक्षकों के अलावा स्कूल के शिक्षकों के सहयोग से यह सफलता प्राप्त की है.
इस अवसर पर तुइसा ने कहा कि परीक्षा का बेहतर रिजल्ट देखकर मै खुश हूं. उसने कहा कि मैं आगे चलकर चिकित्सक बनना चाहती हूं.पढ़ाई के कारण मैने कराटे करना छोड़ दिया था, लेकिन मैं फिर से कराटे सीखना शुरू करूंगी. समाज में लड़कियों की सुरक्षा के लिए कराटे सीखना बहुत जरूरी है .
इसके अलावा हावड़ा जिला स्कूल के इमॉन बर्मन ने 96 प्रतीशत अंक लाकर राज्य में दसवां स्थान प्राप्त किया है. उसे उच्च माध्यमिक में 481 नंबर मिला है. इमॉन इंजीनियरींग पढ़कर शोध कार्य करना चाहता है. जगाछा सांतरागाछी निवासी इमॉन ने कहा कि टीवी पर देखने के बाद पता चला की उसे दसवां स्थान मिला है. उसने कहा कि अच्छे रिजल्ट की कामना की थी पर इतने अच्छे फल के बारे में नहीं सोचा था. इमॉन ने बताया कि वह रोज पांच से छह घंटे पढ़ाई करता था. टेस्ट परीक्षा के बाद से वह सात से आठ घंटे पढ़ाई करने लगा था.पढ़ाई के अलावा उसे चित्र बनाना और कहानी पढ़ना अच्छा लगता है.

Next Article

Exit mobile version