4 को मिरिक आयेंगी सीएम
दार्जिलिंग. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दार्जिलिंग दौरे के दौरान हिल तृणमूल कांग्रेस के के नेता उनसे मिलेंगे. यह जानकारी जिला हिल तृणमूल अध्यक्ष राजेन मुखिया ने दी है. 4 जून को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मिरिक आयेंगी. 5 जून को मिरिक में आयोजित धन्यवाद ज्ञापन जनसभा को सम्बोधिन करेंगी. श्री मुखिया ने आगे कहा कि इस […]
दार्जिलिंग. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दार्जिलिंग दौरे के दौरान हिल तृणमूल कांग्रेस के के नेता उनसे मिलेंगे. यह जानकारी जिला हिल तृणमूल अध्यक्ष राजेन मुखिया ने दी है. 4 जून को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मिरिक आयेंगी. 5 जून को मिरिक में आयोजित धन्यवाद ज्ञापन जनसभा को सम्बोधिन करेंगी.
श्री मुखिया ने आगे कहा कि इस दौरान मुख्यमंत्री मिरिक नगरपालिका के लिए कई विकास योजनाओं की घोषणा करेंगी. हाल में संपन्न पहाड़ के चार नगरपालिका चुनाव में से मिरिक में तृणमूल कांग्रेस की जीत हुयी है. तृणमूल ने यहां बोर्ड का भी गठन कर लिया है. श्री मुखिया ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने 8 जून को दार्जिलिंग के राजभवन अपने मंत्रिमंडल की बैठक करेंगी. इसमें ममता कैबिनेट के सभी मंत्री शामिल होंगे.
इस दौरान वह सभी ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के मुद्दे पर श्री मुखिया ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिरिक नगरपालिका क्षेत्र में सदियो से रहते आ रहे लोगो को घर और जमीन का कागज देने,चाय श्रमिकों की जमीन का पट्टा देने, शहरों को सुंदर बनाने ,चाय श्रमिकों की दैनिक मजदूरी निर्धारित करने आदि की मांग की जायेगी.