अर्चिसमान मूूल रूप से पूर्व मेदिनीपुर के रामनगर दो नंबर ब्लॉक के देपाल पंचायत अंतर्गत कांजिया गांव का निवासी है. पिता के कार्य की वजह से वह मौजूदा समय में हुगली में रह रहा है. चूंकि मूल रूप से अर्चिसमान पूर्व मेदिनीपुर का निवासी है, इसलिए जिला के लोग सफलता का पूरा श्रेय हुगली जिला को दिये जाने के पक्ष में नहीं हैं.
बेटे की सफलता में दोनों जिलों के निवासियों की खुशी बराबर की है. यही कहना अर्चिसमान के दादा व रामनगर मणिकावसान हाइस्कूल के पूर्व शिक्षक हरिपद पानीग्रही का भी है. अर्चिसमान वर्ष 2015 में हुए माध्यमिक की परीक्षा में पूरे राज्य में दूसरा स्थान पाकर उत्तीर्ण हुआ था. इस बार उच्च माध्यमिक की परीक्षा में उसने पहला स्थान हासिल किया. अर्चिसमान के रिश्तेदार डॉ रवींद्रनाथ मिश्रा ने कहा कि उसने केवल हुगली का ही नहीं बल्कि पूर्व मेदिनीपुर जिला का नाम भी रोशन किया है. वह पूर्व मेदिनीपुर का बेटा है. उसकी जन्मभूमि व पैतृक घर भी यहां है. उसकी सफलता से केवल परिवार के लोग ही नहीं बल्कि पूर्व मेदिनीपुर के लोग खुश हैं.