उच्च माध्यमिक : हुगली के अर्चिसमान बने टॉपर

कोलकाता: उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिये गये. पांच सौ में 496 अंक (99.20 फीसदी) हासिल कर हुगली कॉलेजियट स्कूल के छात्र अर्चिसमान पाणिग्रही ने टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. इस साल परीक्षाफल 84.20 फीसदी रहा, जबकि पिछले साल 83.65 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे थे. काउंसिल कार्यालय में उच्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 7:10 AM
कोलकाता: उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिये गये. पांच सौ में 496 अंक (99.20 फीसदी) हासिल कर हुगली कॉलेजियट स्कूल के छात्र अर्चिसमान पाणिग्रही ने टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. इस साल परीक्षाफल 84.20 फीसदी रहा, जबकि पिछले साल 83.65 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे थे.
काउंसिल कार्यालय में उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद की अध्यक्ष महुआ दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस साल 7,56,620 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. 3,56,329 छात्राएं व 3,28, 855 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. सामान्य श्रेणी में लड़कियों का पास प्रतिशत 53.68 व लड़कों का पास प्रतिशत 46.32 प्रतिशत रहा. वहीं अल्पसंख्यक श्रेणी में भी लड़कियों का पास प्रतिशत 55.90 व लड़कों का पास प्रतिशत 44.11 रहा. दूसरे टॉपर के रूप में 98.4 प्रतिशत (492 मार्क्स) अंकों के साथ मयंक चट्टोपाध्याय (महेश श्री रामकृष्ण आश्रम विद्यालय, एचएस) हुगली व नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन विद्यालय (आवासीय) के छात्र उपमन्यु चक्रवर्ती ने सफलता हासिल की.

वहीं तीसरे टॉपर के रूप में आरामबाग हाइस्कूल के शुभम सिन्हा व बांकुड़ा जिला स्कूल (गवर्नमेंट) के सुरजीत लोहर ने 97.8 प्रतिशत अंकों (489) के साथ अपनी जगह बनायी. कोलकाता के प्रथम व राज्य के चौथे टॉपर के रूप में श्री जैन विद्यालय के छात्र आदर्श अग्रवाल ने 97.2 प्रतिशत अंक (486) हासिल कर टॉप 10 की सूची में अपनी जगह बनायी.

शिक्षा सुविधाएं बढ़ने से ड्रपआउट में आयी कमी
पर्षद अध्यक्ष महुआ दास ने बताया कि टॉप 10 में रैंक पाने वाले कुल 53 छात्रों में से 9 छात्र कोलकाता के हैं. बाकी जिलों के हैं. कई छात्रों को समान अंक मिले हैं. टॉप 10 रैंक पाने वालों में 40 लड़के हैं व 13 लड़कियां हैं. कुल 6,22, 435 विद्यार्थी पास हुए. इनमें से 42 प्रतिशत को 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिले हैं. इस बार प्रश्नपत्र में ओब्जेक्टिव प्रश्न रखे गये थे, इससे छात्रों को काफी सुविधा हुई. परीक्षा-प्रणाली में बदलाव करने से छात्रों के नतीजों पर काफी अच्छा असर हुआ है. पास प्रतिशत इस बार ज्यादा रहा. स्कूलों में मिल रही कई सुविधाओं के कारण ही पिछले तीन सालों से ड्रापआउट की संख्या भी मात्र 0.9 प्रतिशत रह गयी. पढ़ाई के प्रति बच्चों का रूझान बढ़ा है. उच्च माध्यमिक परीक्षा 15 मार्च को शुरू हुई व 29 मार्च को समाप्त की गयी. निर्धारित समय पर नतीजे घोषित कर दिये गये.
टॉप 10 की सूची में शामिल मेधावी विद्यार्थी
नाम स्कूल अंक
अर्चिसमान पाणिग्रही हुगली कॉलेजिएट स्कूल 496
मयंक चट्टोपाध्याय महेश श्री रामकृष्ण आश्रम, हुगली 492
उपमन्यू चक्रवर्ती नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन विद्यालय (आवासीय) 492
शुभम सिन्हा आरामबाग हाइस्कूल 489
सुरजीत लोहार बांकुड़ा जिला स्कूल (गवर्मेंट) 489
चिन्मय अधिकारी मयनागुड़ी सुभाषनगर हाइस्कूल,जलपाईगुड़ी 486
आदर्श अग्रवाल श्री जैन विद्यालय, कोलकाता 486
हिरनमय राय मयनागुड़ी हाइस्कूल,जलपाईगुड़ी 485
शमिक दत्ता उषाग्राम ब्वायज हाइस्कूल, बर्दवान 485
रोहित कुमार आसनसोल ओल्ड स्टेशन हाइस्कूल 485
शुभदीप सिंह महापात्र बांकुड़ा जिला स्कूल (गवर्मेंट) 485
मंजिस्ता साहा विद्या भारती गर्ल्स हाइस्कूल, कोलकाता 484
ध्रुवज्योति सेन नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन विद्यालय (आवासीय) 484
सुजय मल्लिक मयनागुड़ी सुभाषनगर हाइस्कूल, जलपाईगुड़ी 483
राणादीप कुमार महतो रायगंज कोरोनेशन हाइस्कूल 483
रौनक चक्रवर्ती गोराबाजार ईश्वरचंद्र इंस्टीच्यूशन, बहरमपुर 483
अरन्या दत्ता नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन विद्यालय (आवासीय) 483
स्वायंगप्रभा साव डायमंड हार्बर हाइस्कूल, द. 24 परगना 483
सुप्रकाश पाल दमदम किशोर भारती हाई स्कूल 483
ऋतिक विश्वास मध्यमग्राम हाइस्कूल 483
देबाशीष साहा तूफानगंज एनएनएम हाइस्कूल, कूचबिहार 482
कौशिक दास कूचबिहार रामभोला हाइस्कूल 482
आराध्या पांडेय पुरुलिया जिला स्कूल 482
नुरीन हुसैन कॉन्टाई हिंदू गर्ल्स स्कूल, पूर्व मेदिनीपुर 482
बैदुर्य नायक तमलुक हेमिलटन हाइस्कूल, पूर्व मेदिनीपुर 482
अर्चिसमान भट्टाचार्य तमलुक हेमिलटन हाइस्कूल, पूर्व मेदिनीपुर 482
सौम्यदीप मंडल रामकृष्ण मिशन विद्याभवन, प. मेदिनीपुर 482
सुप्रतीम कुंडू सेंट लॉरेंस हाइस्कूल, कोलकाता 482
हृत मुखर्जी नवा नालंदा हाइस्कूल, कोलकाता 482
अलीप्रिया दास टाकी हाउस, मल्टीपरपज, कोलकाता 482
सायन मल्लिक रामकृष्ण मिशन ब्वायज होम हाइस्कूल, रहरा 482
अभिक सरकार जेनकिंस स्कूल, कूचबिहार 481
देवमाल्या सरकार जेनकिंस स्कूल, कूचबिहार 481
शुभदीप राय जेनकिंस स्कूल, कूचबिहार 481
रिद्धिमान साहा जेनकिंस स्कूल, कूचबिहार 481
अनन्या नेमो बंगाली हाइस्कूल, हुगली 481
दिव्यदीप चटर्जी उत्तरपाड़ा गवर्मेंट हाइस्कूल, हुगली 481
पिनाकी चटर्जी केंदुआदिहि हाइस्कूल, बांकुड़ा 481
शुभजीत मंडल बांकुड़ा जिला स्कूल (गवर्मेंट) 481
देवज्योति गांगुली बांकुड़ा जिला स्कूल (गवर्मेंट) 481
अंकिता सित बांकुड़ा मिशन गर्ल्स हाइस्कूल (एचएस) 481
सायंती कुंडू सोनामुखी बीजे हाइस्कूल, बांकुड़ा 481
मानवेंद्र दास न्यू अलीपुर मल्टीपरपस स्कूल, कोलकाता 481
आस्था तुल्सयान विद्या भारती गर्ल्स हाइस्कूल, कोलकाता 481
तविशा चटर्जी बेलूड़ हाइस्कूल, हावड़ा 481
काजी दिलरुबा खानम मुरलीगंज हाइस्कूल (एचएस), दार्जिलिंग 480
कौशल मोदक रायगंज कोरोनेशन हाइस्कूल 480
जयश्री नंदी राजाग्राम एस बी राहा इंस्टीच्यूशन, बांकुड़ा 480
सौरिष बनर्जी वीरभूम जिला स्कूल 480
वैश्ना विश्वास साउथ प्वाइंट हाइस्कूल, कोलकाता 480
कुहू घोष टाकी हाउस , मल्टीपरपस, कोलकाता 480
इमान बर्मन हावड़ा जिला स्कूल 480
सौमिक दास रामकृष्ण मिशन ब्वायज होम हाइस्कूल, रहरा 480

Next Article

Exit mobile version