काम दिलाने के बहाने किशोरी को देह व्यापार में झोंका

कोलकाता: काम दिलाने का प्रलोभन देकर एक किशोरी को देह व्यापार में झोंकने के आरोप में कोहिनूर बीबी मोल्लाह (37) नामक एक महिला को पुलिस ने बड़तल्ला इलाके से गिरफ्तार किया है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक लालबाजार के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम को खबर मिली थी कि एक महिला दक्षिण 24 परगना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 7:40 AM
कोलकाता: काम दिलाने का प्रलोभन देकर एक किशोरी को देह व्यापार में झोंकने के आरोप में कोहिनूर बीबी मोल्लाह (37) नामक एक महिला को पुलिस ने बड़तल्ला इलाके से गिरफ्तार किया है.

लालबाजार सूत्रों के मुताबिक लालबाजार के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम को खबर मिली थी कि एक महिला दक्षिण 24 परगना के कैनिंग से एक 16 वर्षीय किशोरी को अच्छे वेतन पर काम दिलाने के नाम पर बड़तल्ला इलाके के गौरी शंकर लेन में लाकर उससे जबरन देह व्यापार कराने की कोशिश कर रही है.

इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और महिला को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक जांच में पता चला कि इसके पहले भी युवतियों को देह व्यापार में धकेलने के आरोप में उसे 2012 व 2014 में गिरफ्तार किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version