दो महिला पॉकेटमारों को एक महिला ने पकड़ा

हावड़ा. एक महिला यात्री की तत्परता से बस में छिनताई करनेवाली दो महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ा गया. महिलाओं के नाम अंजलि राय एवं पूजा राय हैं. यह घटना बुधवार को आलमपुर से कुलगाछिया जाने वाली एक बस में घटी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आंदुल निवासी पंपा मंडल अपने पति धीमान मंडल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 7:41 AM
हावड़ा. एक महिला यात्री की तत्परता से बस में छिनताई करनेवाली दो महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ा गया. महिलाओं के नाम अंजलि राय एवं पूजा राय हैं. यह घटना बुधवार को आलमपुर से कुलगाछिया जाने वाली एक बस में घटी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आंदुल निवासी पंपा मंडल अपने पति धीमान मंडल के साथ जमाई षष्टी के लिए अपने पिता के घर उलूबेड़िया थाना अंतर्गत खलिसानी जा रही थी. आलमपुर से बस में चढ़ने के कुछ देर बाद ही दो महिला पॉकेटमारों ने पंपा के बैग का चेन खोलकर पांच हजार रुपये निकाल लिये.

पंपा देवी ने घटना के बारे में समझते ही तुरंत महिला को पकड़ लिया. पहले तो उन दोनों ने आरोप से इंकार कर दिया. फिर उनमें से एक के पास से पैसे मिलने के बाद से दोनों ने अपना आरोप स्वीकार किया. घटना के बाद बस रोक कर दोनों महिलाओं ने भागने की बहुत कोशिश की,लेकिन लोगों ने दोेनों आरोपी महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version