कोलकाता. हावड़ा ब्रिज ट्रैफिक गार्ड के कांस्टेबल रमजान अली ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर कोलकाता पुलिस का मान बढ़ाया. ड्यूटी के दौरान सड़क पर मिला 70 लाख रुपये का चेक उसके मालिक तक पहुंचा दिया. यह मामला शुक्रवार दोपहर एक बजे के करीब बड़ाबाजार स्थित महात्मा गांधी रोड एवं पगया पट्टी क्रॉसिंग के पास का है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी नजर पार्किंग लॉट पर खड़े एक लॉरी के पीछे गिरे सफेद कागज पर पड़ी. उन्होंने कागज उठाकर देखा तो उसके अंदर 70 लाख रुपये का चेक था. वह चेक लेकर ट्रैफिक गार्ड पहुंचे. चेक में लिखे पते पर फोन करने पर पता चला कि वह चेक अमित सरकार नामक एक व्यापारी का है.
जानकारी मिलने के बाद व्यवसायी थाना पहुंचा और उचित प्रमाण देखने के बाद कांस्टेबल ने चेक उसे दे दिया. अमित ने बताया कि उनका कर्मचारी चेक लेकर आ रहा था. इस दौरान चेक समेत कंपनी के जरूरी कागजात उसके हाथ से गिर गये. उन्होंने कांस्टेबल एवं कोलकाता पुलिस का शुक्रिया अदा किया. रमजान अली ने कहा: मैंने ईमानदारी से अपनी ड्यूटी की. उन्हें उम्मीद है कि इस कार्य से कोलकाता पुलिस की गरिमा और बढ़ेगी.