उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री कोलकाता में जुलूस बंद करना चाहती हैं, तो पहले विक्टोरिया हाउस में प्रत्येक वर्ष होने वाली सभा को बंद करें. उन्होंने कहा कि यह बहुत की चिंताजनक है. विरोधी दलों के जनतांत्रिक अधिकार का दमन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल रमजान चल रहा है. वे लोग आपस में बातचीत कर फैसला लेंगे कि किस तरह का आंदोलन किया जाये.
Advertisement
मुख्यमंत्री की प्रशासनिक बैठक केवल नाटक : मन्नान
कोलकाता: विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशासनिक बैठक को नाटक करार दिया. श्री मन्नान शुक्रवार को विधानसभा में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासनिक बैठक गुप्त होनी चाहिए, लेकिन इसे सार्वजनिक रूप से किया जा रहा है. मुख्यमंत्री प्रशासनिक बैठक के नाम पर पार्टी की बैठक […]
कोलकाता: विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशासनिक बैठक को नाटक करार दिया. श्री मन्नान शुक्रवार को विधानसभा में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासनिक बैठक गुप्त होनी चाहिए, लेकिन इसे सार्वजनिक रूप से किया जा रहा है. मुख्यमंत्री प्रशासनिक बैठक के नाम पर पार्टी की बैठक कर रही हैं और पार्टी नेताओं के आपसी विवाद का मुद्दा सुलझाती हैं तथा पार्टी नेताओं का निर्देश देती है. उन्होंने कहा कि सरकारी खर्च से पार्टी का काम कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि यह बैठक पूरी तरह से नाटक होती है. हुगली की प्रशासनिक बैठक ने पूर्व योजना के तहत एक छात्र ने कॉलेज स्क्वायर में जुलूस पर आपत्ति पर जुलूस निकालने पर सोमवार से प्रतिबंध लगा दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जब विरोधी दल की नेता थीं, तब उनकी नीति कुछ और थी और अब नीति कुछ और है. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को रिजर्व बैंक के सामने सभा करने दिया गया, लेकिन विरोधी दल की सभा पर पुलिस ने आपत्ति जतायी, जब उन लोगों ने अदालत में जाने की धमकी दी, तो उन लोगों को अनुमति दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement