बिजली नहीं होने से नाराज हुए ग्रामीण
बालूरघाट. बिजली नहीं रहने से नाराज लोगों ने बिजली कार्यालय की ही बिजली गुल कर दी. गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय का कनेक्शन काट कर विरोध प्रदर्शन किया. तीन दिनों से गांव में बिजली नहीं होने से नाराज ग्राम वासियों ने शनिवार को प्रधान विद्युत वंटन कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन भी किया. स्थिति […]
बालूरघाट. बिजली नहीं रहने से नाराज लोगों ने बिजली कार्यालय की ही बिजली गुल कर दी. गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय का कनेक्शन काट कर विरोध प्रदर्शन किया. तीन दिनों से गांव में बिजली नहीं होने से नाराज ग्राम वासियों ने शनिवार को प्रधान विद्युत वंटन कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन भी किया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिये बालूरघाट थाना प्रभारी संजय घोष के नेतृत्व में विशाल पुलिस वहां गयी. इस संबंध में बिजली विभाग के किसी भी अधिकारी ने मुंह नहीं खोला.
मिली जानकारी के अनुसार बालूरघाट ब्लॉक के बोआलदार ग्राम पंचायत के खासपुर, दुर्लभपुर, देवीपुर, बोआलदार, माहिनगर सहित आठ गांव में पिछले कई दिनों से बिजली नही है. गांव वाले बिजली विभाग के स्थानीय कार्यालय से लेकर प्रधान विद्युत वंटन कार्यालय के अधिकारी तक गए ,लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. इलाकों के अस्पतालों में भी काफी समस्या हो रही है. कभी इनवरटर तो कभी जेनरेटर चलाकर किसी तरह काम चलाया जा रहा है. जिन अस्पतालों में इनवरटर व जेनरेटर की सुविधा नहीं है वहां इलाजरत रोगियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. गरमी की वजह से मरीज वार्ड से निकल कर बाहर बैठ रहे हैं. बार-बार समस्या से अवगत कराये जाने के बाद भी बिजली विभाग ने कोई पहल नहीं की. बाध्य होकर ग्राम वासियों को आंदोलन की ओर रुख करना पड़ा.
शनिवार को गुस्साये लोगों ने बालूरघाट प्रधान विद्युत वंटन कार्यालय का घेराव कर दिया. वहीं कुछ लोगों ने इसी कार्यालय की बिजली लाईन काट दी . करीब दो घंटे बाद पुलिस की तत्परता के बाद स्थिति को सामान्य करना संभव हुआ.
ग्राम वासियों ने बताया कि यह समस्या वर्ष 2014 से चली आ रही है. कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया. पहले तो दिन में पांच से छह बार लाईट बिजली जाती थी. अब तो पिछले तीन दिनों से बिजली ही नहीं है.