गंगा दशहरा पर आरती के साथ बहेगी भजनों की रसधार
कोलकाता. रविवार को गंगा दशहरा के अवसर पर हावड़ा के रामकृष्णपुर घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया है. इस दौरान कोलकाता और हावड़ा के अन्य घाट भी दीयों से जगमगा उठेंगे. सम्मिलित सद्भावना द्वारा हावड़ा के रामकृष्णपुर घाट पर आयोजित होनेवाले इस कार्यक्रम में महानगर के समाजसेवी संगठन बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले […]
कोलकाता. रविवार को गंगा दशहरा के अवसर पर हावड़ा के रामकृष्णपुर घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया है. इस दौरान कोलकाता और हावड़ा के अन्य घाट भी दीयों से जगमगा उठेंगे. सम्मिलित सद्भावना द्वारा हावड़ा के रामकृष्णपुर घाट पर आयोजित होनेवाले इस कार्यक्रम में महानगर के समाजसेवी संगठन बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.
संस्था ने महानगर के लोगों से अपील की है कि गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए इस अभियान का हिस्सा बनें. गंगा दशहरा के लिए रामकृष्णपुर घाट को दीयों और फूल-मालाओं से सजाया गया है. संस्था के अध्यक्ष विक्रांत दूबेे ने बताया कि गंगा दशहरा में गंगा आरती के लिए वाराणसी से 24 पंडितों की टीम कोलकाता पहुंच चुकी है. इस दौरान बनारस के तर्ज पर घाट पर भव्य गंगा आरती होगी. आरती के साथ ही घाटों पर भजनों की रसधार भी बहेगी.
गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सम्मिलित सद्भावना द्वारा रामकृष्णपुर घाट से कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीवाली और उसके बाद गंगा दशहरा मनाने की परंपरा का शुभारंभ किया गया था, जो आज सात वर्ष पूरे होने के बाद भी निर्बाध गति से जारी है. संस्था द्वारा रामकृष्णपुर घाट, नमकगोला घाट और अन्य कई घाटों पर गंगा आरती करने की शुरुआत की गयी थी. रामकृष्णपुर घाट पर दीपक जलाने के बाद शाम 6.30 बजे गंगा आरती शुरू होगी.