पुनर्मूल्यांकन के लिए 6 तक आवेदन करें

कोलकाता: सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) बोर्ड की ओर से छात्रों की सुविधा के लिए एक विशेष व्यवस्था की गयी है. बोर्ड द्वारा जारी एक अधिसूचना में सभी स्कूलों को यह कहा गया है कि अगर किसी छात्र को मूल्यांकन को लेकर कोई शिकायत है तो वे उत्तर-पुस्तिका की फोटोकॉपी मिलने के 7 दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2017 9:18 AM
कोलकाता: सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) बोर्ड की ओर से छात्रों की सुविधा के लिए एक विशेष व्यवस्था की गयी है. बोर्ड द्वारा जारी एक अधिसूचना में सभी स्कूलों को यह कहा गया है कि अगर किसी छात्र को मूल्यांकन को लेकर कोई शिकायत है तो वे उत्तर-पुस्तिका की फोटोकॉपी मिलने के 7 दिन के अंदर ही वैरीफिकेशन के लिए आवेदन कर सकता है. केवल वही छात्र उत्तर-पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने अंकों के वैरीफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हो.
सीबीएसइ बोर्ड की वेबसाइट पर अंकों के वैरीफिकेशन के लिए 6 जून तक समय दिया गया है. बोर्ड की ओर से यह जांच की जायेगी कि किसी उत्तर के अंक छूट तो नहीं गये हैं. 12वीं के छात्रों के अंक सही तरीके से जोड़े गये हैं कि नहीं. यह भी देखा जायेगा. कई बार छात्रों द्वारा अंकों को लेकर बोर्ड की वेबसाइट पर शिकायत की जाती है.

इसी के समाधान हेतु नयी व्यवस्था की गयी है. अगर परीक्षार्थी अंकों के वैरीफिकेशन से संतुष्ट नहीं है तो वे अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए अपील कर सकते हैं. 12वीं के नतीजों के बाद बोर्ड द्वारा एक अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि दुबारा मूल्यांकन के लिए कोई भी आवेदन तय तिथि के बाद बोर्ड नहीं मानेगा. अंकों के वैरीफिकेशन की प्रक्रिया व छात्रों के उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी मुहैया कराने का काम लगातार चलता रहेगा. छात्र अपनी शिकायत सीबीएसइ के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में कर सकता है. छात्र शिकायत उत्तर-पुस्तिका की फोटोकॉपी मिलने के 7 दिन के अंदर ही करेगा तो इसका जवाब मिलेगा. इसी को लेकर सीबीएसइ स्कूल छात्रों को ऑनलाइन निर्देश दे रहे हैं.

बीकॉम के लिए नयी पद्धति शुरू होगी
कोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में बीकॉम के लिए दाखिला लेनेवाले छात्रों के लिए अब पूरी तरह से अलग सिलेबस सामग्री व परीक्षा पद्धति शुरू की जायेगी. कलकत्ता विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2017-2018 से बीकॉम के लिए सेमेस्टर व सीबीसीएस (च्वाइस बेस्ड क्रेडिट ट्रांसफर सिस्टम) दोनों प्रणाली शुरू की जा रही है. यह जानकारी कलकत्ता विश्वविद्यालय के सूत्रों ने दी. कॉमर्स में ऑनर्स विषय लेनेवाले छात्रों को अब 1800 अंकों की जगह 6 सेमेस्टर में विभाजित 2600 अंकोंवाली परीक्षा में बैठना होगा. पास कोर्स के लिए अंक 1600 के बजाय 2300 अंक होंगे. एइसीसी (एबिलिटी एनहैंसमेंट कंप्लसरी कोर्स) के तत्वावधान में दो पेपर पढ़ाये जायेंगे. इस परीक्षा के लिए 200 अंक निर्धारित किये गये हैं. छात्रों को स्किल एनहैंसमेंट इलेक्टिव कोर्स के लिए भी 200 अंकों के लिए दो पेपर पढ़ने होंगे. जेनेरिक इलेक्टिव कोर्स के लिए चार पेपर कुल 400 अंकों के होंगे. यह प्रणाली 6 सेमेस्टर पर आधारित है, इसलिए नियमित पाठ्यक्रम की तुलना में इससे छात्रों पर पढ़ाई का कम दबाव पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version