तपसिया में भी एक इमारत झुकी, हड़कंप
स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त चार मंजिली इमारत से 50 मीटर दूरी पर 10, महेंद्र राय लेन स्थित अन्य दो इमारतें भी झुक गयी हैं.
कोलकाता. बाघाजतिन, टेंगरा के बाद अब तपसिया इलाके में भी एक इमारत के झुकने की खबर सामने आयी है. यहां लोकनाथ बोस गार्डन रोड स्थित एक चार मंजिली इमारत झुक गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बिल्डिंग करीब आठ साल पहले बनी था. स्थानीय वार्ड 59 की पार्षद जॉली बसु ने शुक्रवार सुबह इमारत का निरीक्षण किया और इसमें रहने वाले लोगों से बातचीत की. उधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त चार मंजिली इमारत से 50 मीटर दूरी पर 10, महेंद्र राय लेन स्थित अन्य दो इमारतें भी झुक गयी हैं. डर है कि कभी भी ये इमारतें गिर सकती हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मकान को सीधी करने के लिए लोहे की छड़ें भी लगायी गयी थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है