27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई परीक्षार्थी दूसरे सेंटर पर पहुंचा, तो कोई घर भूल आया एडमिट कार्ड

माध्यमिक परीक्षा. पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए परीक्षार्थियों को संकट से उबारा

कोलकाता. माध्यमिक परीक्षा पहले दिन शहर के कई परीक्षा केंद्रों पर कुछ छात्र-छात्राओं को थोड़ी-सी दिक्कत का सामना करना पड़ा. कुछ छात्राएं गलती से दूसरे सेंटर पर पहुंच गयी थीं. वहीं, कुछ परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड लाना ही भूल गये थे. लेकिन पुलिस की तत्परता से इनकी समस्याओं का समाधान समय रहते कर लिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कसबा जगदीश विद्यापीठ फॉर गर्ल्स पहुंचीं चार छात्राएं को वहां पता चला कि वे गलत सेंटर में आ गयी हैं. पुलिसकर्मियों को जब इसकी सूचना मिली, तो वे चारों छात्राओं को अपने वाहन में बैठा उनके सेंटर (कसबा जगदीश विद्यापीठ फॉर ब्वॉयज) ले गये. समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने पर छात्राओं ने पुलिस को धन्यवाद दिया. वहीं, ठाकुरपुकुर इलाके में भी ऐसा की वाकया दिखा. यह भी एक माध्यमिक छात्र गलती से बरिशा असर विद्यापीठ पहुंच गया, जबकि उसका सेंटर बरिशा हाई स्कूल में पड़ा था. ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सार्जेंट ने छात्र को उसके सेंटर पर पहुंचाया. उधर, भांगड़ डिविजन स्थित चंडीपुर रंगसारा गर्ल्स हाई स्कूल में एक छात्रा इधर-उधर भटक रही थी. जब एक पुलिसकर्मी ने उससे परेशानी का कारण पूछा, तो उसने बताया कि वह अपना एडमिट कार्ड घर पर ही भूल आयी है. इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी छात्रा के घर गया और समय पर उसके हाथ में एडमिट कार्ड दे दिया. मां की फटकार से नाराज माध्यमिक छात्रा ने लगायी फांसी : माध्यमिक परीक्षा शुरू होने के एक दिन पहले रविवार को घर देर से लौटने पर मां की फटकार से नाराज एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. यह घटना कसबा थाना क्षेत्र स्थित शरत घोष गार्डेन रोड में सोमवार सुबह की है. मौके पर पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है : मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. पुलिस की मदद से छात्रा पहुंची परीक्षा केंद्र: हुगली. चाकुंदी हाई स्कूल की छात्रा सुखिया खातून का परीक्षा केंद्र कानाइपुर हाई स्कूल में पड़ा था. लेकिन सेंटर को सही से समझ नहीं पाने के कारण वह अपने स्कूल के सामने ही खड़ी थी. सूचना मिलने पर डानकुनी नगरपालिका की प्रमुख हसीना शबनम ने तुरंत स्थानीय ट्रैफिक इंस्पेक्टर को इस बारे में बताया. इंस्पेक्टर सौरव ब्रह्मचारी ने छात्रा का एडमिट कार्ड देखकर एक ट्रैफिक अधिकारी को उसे परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने का निर्देश दिया. पुलिस अधिकारी ने छात्रा को अपनी बाइक पर बैठा सेंटर पहुंचाया. जेबीपुर में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार हावड़ा. माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन जेबीपुर के माजू में नौपाड़ा के इस्लामपुर आदर्श विद्यालय में एक परीक्षार्थी को फर्जी प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा देते रंगे हाथों पकड़ा गया. आरोपी परीक्षार्थी का नाम मैयनाक मन्ना है. वह दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहा था. घटना मिलते ही पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, बाली में एक परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी से स्मार्ट वाच जब्त की गयी. उस छात्र की परीक्षा भी रद्द कर दी गयी. बहन की जगह पहुंची थी परीक्षा देने, पकड़ी गयी : हुगली. चंडीतला गरलगाछा गर्ल्स हाई स्कूल में एक परीक्षार्थी को देखकर परीक्षकों को संदेह हुआ. एडमिट कार्ड की तस्वीर से उसका चेहरे मेल नहीं खाने पर उससे पूछताछ की गयी, तब सच्चाई सामने आयी. पता चला कि वह कुमिरमोड़ा आरकेएन हाई स्कूल में पढ़नेवाली अपनी बहन की जगह परीक्षा देने आयी थी. वह कॉलेज की छात्रा है. इसके बाद चंडीतला थाने को सूचना दी गयी. साथ ही शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गयी. उधर, मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी छात्रा को परीक्षा केंद्र से बाहर ले गयी और पूछताछ की. हुगली ग्रामीण पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिक्षा विभाग की ओर से मामले में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बशीरहाट : माध्यमिक के बीमार छात्र ने अस्पताल से दी परीक्षा : बशीरहाट. बशीरहाट के धन्यकुरिया अस्पताल में सोमवार को एक बीमार माध्यमिक छात्र ने अस्पताल से ही परीक्षा दी. जानकारी के मुताबिक, उसका नाम सप्तजीत मंडल है. वह धन्यकुरिया हाई स्कूल का छात्र है. उसका परीक्षा केंद्र गोराईतला हाई स्कूल में पड़ा है. सोमवार सुबह से ही उसकी तबीयत खराब होने के कारण सिरदर्द और उल्टियां होने लगीं. उसके परिवारवालों ने उसे तुरंत धन्यकुरिया अस्पताल ले गये. परिजनों ने स्कूल को भी सूचित किया. कुछ ही घंटों के भीतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से उसके लिए अस्पताल में परीक्षा देने की व्यवस्था की गयी. वह अस्पताल के बिस्तर पर बैठकर परीक्षा दिया. उत्तर 24 परगना जिला परिषद के वन विभाग के निर्देश पर धन्यकुरिया ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि सुखेंदु घोष और बशीरहाट दो नंबर ब्लॉक के अधीक्षक काजी महमूद हसन द्वारा सारी व्यवस्थाएं की गयी. घर छोड़ आया था एडमिट कार्ड, सेंटर पर लगा रोने : बैरकपुर. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन भूलवश एक छात्र अपना एडमिट कार्ड घर पर छोड़ परीक्षा केंद्र पहुंच गया. यहां जब एडमिट कार्ड नहीं होने की जानकारी हुई, तो रोने लगा. यह देख पुलिस उसकी मदद को आगे आयी और घर से उसका एडमिट कार्ड लाया गया. छात्र का नाम अरित्र दे है. वह निमता थाना अंतर्गत पठानपुर का निवासी और बेलघरिया हाई स्कूल का छात्र है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें