एक के बाद एक चार वाहनों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार
इस हादसे में महिला राहगीर सहित सात लोग जख्मी हुए हैं.
कोलकाता. बहूबाजार थाना अंतर्गत फियर्स लेन एवं बीबी गांगुली स्ट्रीट क्रॉसिंग पर एक अनियंत्रित कार एक के बाद एक चार वाहनों को धक्का मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. यह घटना रविवार दोपहर लगभग दो बजे की है. इस हादसे में महिला राहगीर सहित सात लोग जख्मी हुए हैं. घायलों की पहचान शायन घोष (24),अंकित साहा (26), इशिता दास रॉय (28), मोहम्मद अर्शद (48), मोहम्मद जफीर खान (28), पांचू साव (48) और लिमन्योन ( 57) के रूप में हुई है. सभी को कलकत्ता मेडिकल काॅलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया. उधर, मौके पर पहुंची बहूबाजार थाने की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है