बंद पड़े बर्न स्टैंडर्ड कारखाने में लगी भयावह आग
मध्य हावड़ा के हावड़ा थाना अंतर्गत बर्न स्टैंडर्ड कारखाने में सोमवार रात को भयावह आग लग गयी.
संवाददाता, हावड़ा.
मध्य हावड़ा के हावड़ा थाना अंतर्गत बर्न स्टैंडर्ड कारखाने में सोमवार रात को भयावह आग लग गयी. यह कंपनी रेलवे के अधीन है और पिछले कई वर्षों से बंद पड़ा है. कारखाने के पास सिटी पुलिस सहित अन्य सरकारी कार्यालय होने से अफरा-तफरी मच गयी. आग की खबर मिलते ही पहले दमकल के चार इंजन पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू हुआ, लेकिन आग ने आधे घंटे के अंदर विकराल रूप धारण कर लिया. एक-एक करके दमकल के 12 इंजन मौके पर पहुंचे.
बंद कारखाने में आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि आग कारखाने के गोदाम में लगी था. दमकल अधिकारी रंजन घोष ने कहा कि यह बता पाना फिलहाल संभव नहीं है कि आग कैसे लगी. इसकी जांच की जायेगी. कारखाने के अंदर कोई मौजूद था या नहीं, यह पता नहीं चला है. आग बुझाने का काम जारी है. चार इंजन को तैयार रखा गया है. आग को चारों तरफ से अरेस्ट कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पास में नदी होने से पानी की कमी नहीं है. इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है