चंदननगर अस्पताल की महिला डॉक्टर की डेंगू से हुई मौत

चंदननगर अस्पताल के क्रिटिकल केयर विभाग की डॉक्टर स्वाति दे की डेंगू से मौत हो गयी. वह 24 नवंबर से बुखार से पीड़ित थीं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 1:57 AM
an image

प्रतिनिधि, हुगली

चंदननगर अस्पताल के क्रिटिकल केयर विभाग की डॉक्टर स्वाति दे की डेंगू से मौत हो गयी. वह 24 नवंबर से बुखार से पीड़ित थीं. प्लेटलेट्स गिरने के बाद उन्हें चंदननगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 30 नवंबर को एसएसकेएम अस्पताल के आइसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उनकी मृत्यु हो गयी. बता दें कि उनके पति सुशांत दे भी डॉक्टर हैं और कूचबिहार में सर्जन के रूप में कार्यरत हैं. डॉक्टर दंपती का घर चंदननगर नगर निगम के 16 नंबर वार्ड के हटखोला इलाके में है. स्थानीय पार्षद अभिजीत सेन ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. लेकिन अंतत: हमने उन्हें खो दिया. मैं क्षेत्र के लोगों से अपील करूंगा कि वे मच्छरों से सतर्क रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version