अस्पताल की एक महिला चिकित्सक को दी धमकी, हुआ गिरफ्तार
फूल बागान थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत
फूल बागान थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत
कोलकाता. बाइपास इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ आरजी कर की घटना की पुनरावृत्ति की धमकी दी गयी है. अस्पताल प्रबंधन की तरफ से स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने अस्पताल से मरीज के परिजन को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम दीपक सिंह बताया गया है. उसे फूलबागान थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी कसबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कसबा रोड इलाके का निवासी बताया गया है.
प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि गत नौ सितंबर को मस्तिस्क में समस्या के कारण सांस लेने में दिक्कत होने के बाद इंदर सिंह नामक महिला को उक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आरोप है कि बुधवार रात को मरीज के परिजन ने अस्पताल के आइसीयू के बाहर चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. इसे लेकर दोनों पक्ष के बीच हाथापाई की नौबत आ गयी. पुलिस को अस्पताल की तरफ से मिली शिकायत में बताया गया कि इसी दौरान दीपक ने एक महिला डॉक्टर को कहा कि ””””आरजी कर की घटना आपके साथ यहां हो जायेगी””””, इस तरह की धमकी दी. जिसके बाद मामला और बिगड़ गया.
महिला डॉक्टर ने इसकी जानकारी अपने साथियों को दी. इसके बाद उन्होंने अस्पताल अधिकारियों से शिकायत की. डॉक्टर ने अधिकारियों से लिखित में शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने फूल बागान थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है