कोलकाता. भारतीय रेलवे के स्टेशनों व ट्रेनों में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जा रहा है. पिछले दिनों सियालदह मंडल में गंदगी फैलाने वाले यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. गंदगी फैलाने वाले यात्रियों के साथ ही धूमपान करने वालों पर भी जुर्माना लगाया गया. सियालदह मंडल ने इन मानदंडों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. अप्रैल से सितंबर 2024 की अवधि के दौरान, सियालदह डिवीजन ने गंदगी फैलाने और धूमपान के लिए भारी जुर्माना वसूला. सियालदह के डीआरएम दीपक निगम के निर्देश पर सियालदह मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, पवन कुमार के नेतृत्व में चलाये स्वच्छता अभियान में बड़ी संख्या में नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई. अप्रैल से सितंबर 2024 की अवधि के दौरान गंदगी फैलाने के दोषी पाये गये व्यक्तियों के खिलाफ कुल 865 मामले दर्ज किये गये और इनसे कुल 1,14,800 रुपये जुर्माना लगाया गया. इसके साथ ही स्टेशनों और ट्रेनों में धूमपान करने के आरोप में 136 लोगों को पकड़ा गया. धूम्रपान के आरोपियों से 27, 200 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
सियालदह के डीआरएम दीपक निगम ने सभी यात्रियों से इस स्वच्छता अभियान में शामिल होने की अपील की. रेलवे संपत्ति के रखरखाव की सामूहिक जिम्मेदारी पर जोर देते हुए श्री निगम ने यात्रियों से स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने और धूम्रपान करने से परहेज करने का भी आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है