इमारत की छत पर एक कमरे में लगी आग

छत पर मौजूद कमरे से धुआं निकलते ही इमारत के लोग भयभीत हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 1:12 AM
an image

कोलकाता. शेक्सपीयर सरणी थाना क्षेत्र के हंगरफोर्ड स्ट्रीट स्थित छह मंजिला एक इमारत की छत पर बने टीन शेडेड एक कमरे में शुक्रवार को आग लग गयी. घटना इस दिन अपराह्न करीब डेढ़ बजे की है. छत पर मौजूद कमरे से धुआं निकलते ही इमारत के लोग भयभीत हो गये. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल विभाग के तीन इंजन भी मौके पर लाये गये. इमारत से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. साथ ही सुरक्षा के बाबत इमारत के पास बैरिकेड लगा दिये गये, ताकि लोग वहां पहुंच नहीं सके. अपराह्न करीब दो बजे तक आग नियंत्रित कर ली गयी. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्राथमिक रूप से आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version