21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुदीराम कॉलोनी के मंडप में दिखेगी क्रिकेट में झूलन के करिश्मे की झलक

मालूम रहे कि बॉलीवुड में झूलन गोस्वामी की बायोपिक बन रही है. उनके जीवन पर बन रही एक बायोपिक जल्द ही आनेवाली है, जिसका वर्किंग टाइटल ‘चाकदह एक्सप्रेस’ है.

कोलकाता. बंगाल में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो गयी है. कोलकाता में विभिन्न थीमों के पूजा पंडाल बनाये जा रहे हैं. इसी बीच इस बार पूजा में बंगाल के नदिया की रहनेवाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज झूलन निशित गोस्वामी पर पूजा पंडाल का थीम बनाया जा रहा है. मालूम रहे कि बॉलीवुड में झूलन गोस्वामी की बायोपिक बन रही है. उनके जीवन पर बन रही एक बायोपिक जल्द ही आनेवाली है, जिसका वर्किंग टाइटल ‘चाकदह एक्सप्रेस’ है. हालांकि, झूलन गोस्वामी खुद अभी इस बारे में ज्यादा प्रचार नहीं चाहतीं. इसमें अनुष्का शर्मा, झूलन का किरदार निभा रही हैं, हालांकि पहली झलक 2022 में जारी की गयी थी, लेकिन फिल्म की रिलीज की तारीख अभी तक जारी नहीं की गयी है. उत्तर 24 परगना के नागेरबाजार की खुदीराम कॉलोनी पूजा कमेटी ने इस बार पूजा में झूलन गोस्वामी पर पूजा थीम बना रहे हैं. पूजा का यह 75वां साल है. इस पूजा में थीम का नाम ‘मैदाने दसभुजा’ अर्थात मैदान में दसभुजा. पूजा मंडप, ईडन गार्डन की तरह होगा. पूजा मंडप में झूलन गोस्वामी के खेल जीवन की झलक दिखेगी, जिसे कलाकार मधुरिमा भट्टाचार्य बना रही है. आर्टिस्ट मधुरिमा भट्टाचार्य की कल्पना में पूरा मंडप बिल्कुल क्रिकेट के मैदान जैसा बनाया जायेगा. वहां देवी दुर्गा स्वयं अपने बच्चे को आशीर्वाद देंगी. पूजा आयोजक का कहना है कि लड़कियां भी घर के बाहर कहीं भी पीछे नहीं हैं. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता की छाप छोड़ रही हैं. क्रिकेटर में झूलन गोस्वामी एक ऐसी ही ऑलराउंडर हैं, जो भारत की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम, बंगाल महिला, पूर्वी क्षेत्र महिला और एशिया महिला एकादश के लिए क्रिकेट खेल चुकी हैं. आयोजक का कहना है कि झूलन गोस्वामी बंगाल की बेटी हैं. हमारे देश का गौरव हैं. हम बंगाल के सर्वश्रेष्ठ त्योहार पर उनके प्रति यह सम्मान है. इस त्योहार में झूलन गोस्वामी की कहानी पूरी दुनिया में फैले. इसके लिए पूरा मंडप हूबहू क्रिकेट के मैदान की तरह बनाया जायेगा, जहां मां खुद अपने बच्चे को आशीर्वाद देंगी, ताकि बंगाल को उस पर और अधिक गर्व हो. झूलन खुद यह जानकर खुश हैं कि दुर्गोत्सव की थीम उनके बारे में ही है, लेकिन समय नहीं होने के कारण वह उद्घाटन में शामिल नहीं हो पायेंगी. झूलन की फाइबर की मूर्ती भी रहेगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले झूलन ने 204 एकदिवसीय मैच खेला, जिसमें 255 विकेट लिये. महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने अपना आखिरी मैच 24 सितंबर 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था. इसके अलावा उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 44 और 68 टी-20 मैचों में 56 विकेट लिये. झूलन अब महिला प्रीमियर लीग में भारतीय टीम की गेंदबाजी कोच और मेंटर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें