झाड़ग्राम में हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, सब्जी बागान को उजाड़ा
झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बिनपुर के बनिशोल गांव में हाथियों के दल ने उत्पात मचाते हुए सब्जी बागान को उजाड़ दिया.
खड़गपुर. झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बिनपुर के बनिशोल गांव में हाथियों के दल ने उत्पात मचाते हुए सब्जी बागान को उजाड़ दिया. इससे ग्रामीणों में दहशत के साथ-साथ रोष भी है. मालूम हो कि बनिशोल गांव जंगल से सटा हुआ है. जंगल में हाथियों का दल मौजूद है. इस बीच, भोजन की तलाश में छह-सात हाथियों का एक दल जंगल से निकल कर गांव में प्रवेश कर गया. हाथी सब्जी बागान में जाकर उत्पात करने लगे. इस दौरान हाथियों ने सब्जी खाने के साथ-साथ फसल को भी बर्बाद कर दिया. करीब एक घंटे तक हाथियों ने सब्जी बागान में उत्पात मचाया. हाथियों के गांव में प्रवेश करने की जानकारी मिलने के बाद वनकर्मी भी इलाके में पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिल कर हाथियों को वापस घने जंगल की ओर खदेड़ा. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत के साथ रोष भी है. उनका कहना है कि हाथियों के उत्पात से फसल बर्बाद हो गयी. काफी आर्थिक क्षति हुई है. ग्रामीणों को आशंका है कि हाथियों का दल दोबारा जंगल से निकल कर गांव में प्रवेश करके फिर से उत्पात मचा सकता है. उधर, वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है. उन्हें जंगल में जाने और बेवजह रात को इलाके में घूमने से मना किया गया.
वन विभाग का कहना है कि वनकर्मी हाथियों की हरकतों पर नजर रख रहे हैं. जल्द ही हाथियों को इलाके से खदेड़ा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है