कलाईकुंडा : जोटिया जंगल में घुसा हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र के कलाईकुंडा के राधानगर होते हुए रेल लाइन पार करते हुए हाथियाें का एक दल जोटिया जंगल में घुसा गया, जिससे इलाके के ग्रामीणों में दहशत है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 2:39 AM

प्रतिनिधि, खड़गपुर

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र के कलाईकुंडा के राधानगर होते हुए रेल लाइन पार करते हुए हाथियाें का एक दल जोटिया जंगल में घुसा गया, जिससे इलाके के ग्रामीणों में दहशत है. मालूम हो कि हाथियों का दल शोलाडिही गांव से कलाईकुंडा के राधानगर होते हुए खड़गपुर-टाटानगर रेल लाइन पार करते हुए जोटिया जंगल में घुसा. ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में मौजूद हाथियों का दल भोजन की तलाश में गांव में प्रवेश करके तांडव मचा सकता है. वहीं, वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क करते हुए कहा कि बेवजह जंगल में न जायें. वन विभाग का कहना है कि जल्द ही हाथियों को इलाके से खदेड़ दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version