दक्षिण कोलकाता में 40 छठ घाट तैयार कर रहा केएमडीए
संवाददाता, कोलकाताछठ पर्व की तैयारियों को लेकर 30 अक्तूबर को कोलकाता नगर निगम में मेयर फिरहाद हकीम के नेतृत्व में उच्चस्तरीय बैठक होगी. इसमें कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए), श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता पुलिस, डीआरएम सियालदह शाखा, दमकल, डीसी ट्राफिक, इंडियन नेवी, डीसी पोर्ट को भी आमंत्रित किया गया है. निगम की ओर से एमएमआइसी (पार्क एंड स्क्वायर) देवाशीष कुमार, एमएमआइसी (ठोस कचरा प्रबंधन) देवव्रत मजूमदार, एमएमआइसी (लाइटिंग) सहित अन्य अधिकारियों को भी उपस्थित रहने को कहा गया है. यह बैठक निगम मुख्यालय में अपराह्न एक बजे से होगी. बता दे कि केएमडीए भी प्रत्येक वर्ष छठ पूजा के लिए स्थायी एवं अस्थायी घाटों की व्यवस्था करता. इस बार भी रवींद्र सरोवर में छठ पूजा नहीं होगी. इसलिए सरोवर के आपपास के इलाकों में केएमडीए द्वारा अस्थायी घाट बनाये जाते हैं. एक अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष भी दक्षिण कोलकाता के कसबा, जादवपुर, जोधपुर पार्क, टॉलीगंज, गोल्फग्रीन, गरिया, रूबी समेत अन्य इलाकों में 40 छठ घाट बनाये जायेंगे. इनमें 20 अस्थायी घाट हैं. उन्होंने बताया कि पिछली बार के कुछ अस्थायी घाट को स्थायी बना दिया गया है. महानगर के सभी छठ घाटों पर व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही घाटों पर लाइटिंग और साफ-सफाई की व्यवस्था निगम द्वारा की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है