21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेमिनार हॉल से सटे शौचालय में एक जूनियर चिकित्सक ने किया था स्नान!

आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) को नये-नये तथ्य भी हाथ लग रहे हैं.

नर्स को बताया था- कपड़े पर खून के धब्बे लग गये हैं

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) को नये-नये तथ्य भी हाथ लग रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग के चौथे तल पर स्थित सेमिनार हॉल से सटे चेस्ट मेडिसिन विभाग के जिस शौचालय को तोड़ा गया था, उसमें आठ अगस्त की रात एक जूनियर चिकित्सक के स्नान करने की बात सामने आयी है. बताया जा रहा है कि अस्पताल की कुछ नर्सों व अन्य कर्मियों से पूछताछ में उपरोक्त बात को लेकर कुछ तथ्य मिले हैं. गत नौ अगस्त को सेमिनार हॉल से ही जूनियर महिला चिकित्सक का शव मिला था. उसके बाद सेमिनार से सटे उस हिस्से में निर्माण कार्य के नाम पर तोड़फोड़ की गयी. सूत्रों का कहना है कि सेमिनार हॉल के पास शौचालय में स्नान करने वाले शख्स ने नर्स को बताया था कि कपड़े पर खून के धब्बे लगे हैं. उक्त जूनियर चिकित्सक ने कहा था कि मल्टी-ड्रग रेजिस्टेंस वार्ड में बेड नंबर चार पर एक महिला मरीज थी. पीआरबीसी देते समय उसके कपड़ों पर खून के धब्बे लग गये थे. हालांकि, पूछताछ में मिले तथ्यों की सत्यता की पुष्टि की जांच शुरू कर दी गयी है. सीबीआइ भी उक्त शख्स का पता लगाने में जुटा है.

तीन जूनियर डॉक्टरों को काउंसिल ने किया निलंबित

वेस्ट बंगाल मेडिकल काउंसिल ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष के तीन करीबी जूनियर डॉक्टरों को निलंबित कर दिया है. काउंसिल ने अविक दे और विरुपाक्ष विश्वास को निलंबित किया है. आरोप है कि घटनास्थल पर दोनों मौजूद थे. इन पर जूनियर डॉक्टरों व मेडिकल छात्रों को धमकाने के भी आरोप हैं. काउंसिल ने मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉ मुस्तफिजुर रहमान मल्लिक को भी निलंबित कर दिया है. अब ये जूनियर डॉक्टर राज्य मेडिकल काउंसिल का कार्य नहीं कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें