पुलिस ने हथियारों को जब्त करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के मगराहाट में एक अपराधी के घर से पुलिस ने बड़ी मात्रा में आग्नेयास्त्र जब्त किया. आरोपी का नाम अबदुल्ला लस्कर बताया गया है. कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूट कर आया था. जेल से छूटने के बाद पुलिस उस पर नजर रख रही थी. मगराहाट के दो नंबर ब्लॉक के कालापहाड़चक इलाके से आग्यनेयास्त्र व कारतूस डायमंड हार्बर जिला पुलिस के अधिकारियों ने जब्त किया. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम कुमार दे ने बताया कि हथियारों की तस्करी के मामले में पहले भी आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. जेल से छूटने के बाद उस पर नजर रखी जा रही थी. सूचना मिली थी कि जयनगर से हथियार लाकर उसने घर पर रखा है. बुधवार की रात पुलिस ने उसके घर पर तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान एक पाइपगन, पांच देशी पिस्टल, 41 राउंड कारतूस बरामद किये गये. उन्होंने कहा कि आरोपी को फिर से गिरफ्तार किया गया है. कहां से वह हथियार लाया था, इस बारे में पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा की जा रही है. पुलिस का अनुमान है कि जेल से छूटने के बाद वह फिर से हथियारों की बिक्री के धंधे में उतर गया था. स्थानीय अपराधियों को वह हथियार बेचने के लिए घर पर लाया था. कौन हथियार खरीदना चाहता था, पूछताछ कर इसका पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है