…मारवाड़ी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करनेवाला गिरफ्तार

कोलकाता : एक िनजी टीवी चैनल पर एक डिबेट के दौरान मारवाड़ी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में फूलबागान थाने की पुलिस ने शुभजीत दास नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अपने बयान से इस समाज के प्रति अशोभनीय बातें कहने के आरोप में उनके खिलाफ मंगलवार रात को फूलबागान थाने […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2020 3:20 AM

कोलकाता : एक िनजी टीवी चैनल पर एक डिबेट के दौरान मारवाड़ी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में फूलबागान थाने की पुलिस ने शुभजीत दास नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अपने बयान से इस समाज के प्रति अशोभनीय बातें कहने के आरोप में उनके खिलाफ मंगलवार रात को फूलबागान थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार सुबह ही शुभजीत को उसके आवास स्थल से गिरफ्तार कर लिया. उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता व पूर्व विधायक तथा अंतरराष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन के चेयरमैन दिनेश बजाज ने इस मामले को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समक्ष भी उठाया था.

क्या कहती है पुलिस इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि फूलबागान थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. उसने ऐसा क्यों कहा, इसके पीछे उसका क्या इरादा था, पुलिस इसका पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है. क्या है मामला : गौरतलब है कि मंगलवार शाम को एक राष्ट्रीय टीवी चैनल में डिबेट शो के दौरान शुभजीत ने मारवाड़ी समाज के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था. मामले की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उसके बयान की कड़ी निंदा की थी. उन्होंने पुलिस को तुरंत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया था. समझा जाता है कि सीएम के आदेश के प्रभाव में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उल्लेखनीय है कि बुधवार को दिनभर मारवाड़ी समाज में तथाकथित तृणमूल नेता की टिप्पणी को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी था.

Next Article

Exit mobile version