केएमसी का कर संग्रह आशा के अनुरूप नहीं समस्या समाधान के लिए जल्द होगी बैठक
राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे मेयर
राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे मेयर कोलकाता. कोलकाता नगर निगम क्षेत्र में चालू वित्त वर्ष में अब तक एकत्रित संपत्ति कर की राशि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में अधिक है. कर वसूली में वृद्धि तो हुई है, लेकिन यह उम्मीद के अनुसार नहीं है. वहीं, कोलकाता के दक्षिणी शाखा में संपत्ति कर संग्रह की राशि में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग साढ़े चार प्रतिशत की कमी आयी है. टॉली टैक्स डिपार्टमेंट (टीटीडी) और बोरो नंबर 11 क्षेत्रों में संपत्ति कर संग्रह में भी कमी आयी है. चालू वित्त वर्ष के समाप्त होने में केवल तीन महीने शेष हैं और नगर निगम का अधिकांश राजस्व संपत्ति कर से आता है. निगम के एक अधिकारी के अनुसार, इस वर्ष संपत्ति कर संग्रहण अपेक्षा के अनुरूप नहीं है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो नगर पालिका के खजाने की हालत और खराब हो जायेगी. इसके बाद कर्मचारियों को वेतन देना मुश्किल हो जायेगा. केएमसी के कर राजस्व विभाग के अनुसार, पिछले वित्तीय वर्ष (2023-24) में एक अप्रैल से 23 दिसंबर तक 979 करोड़ 76 लाख 9 हजार 404 रुपये संपत्ति कर वसूला गया. चालू वित्त वर्ष (2024-25) में उक्त अवधि के दौरान संपत्ति कर संग्रहण की राशि 987 करोड़ 50 लाख 72 हजार 893 रुपये है. आंकड़ों के अनुसार, इस बार संपत्ति कर संग्रह में पिछले साल की तुलना में केवल 7 करोड़ 74 लाख 63 हजार 489 रुपये की वृद्धि हुई है. उल्लेखनीय है कि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में शहर के दक्षिणी भाग में संपत्ति कर संग्रह 432 करोड़ 25 लाख 36 हजार 788 रुपये था, जो चालू वित्त वर्ष में घटकर 414 करोड़ 38 लाख 22 हजार 208 रुपये रह गया. यानी संपत्ति कर में करीब साढ़े चार प्रतिशत की कमी आयी है. नगर निगम के कर राजस्व विभाग के एक अधिकारी के अनुसार कि कई लोग नगर निगम को बड़ी मात्रा में बकाया कर का भुगतान नहीं कर रहे हैं. यह पैसा मिलने पर शहर के दक्षिणी हिस्से में राजस्व में वृद्धि होगी. नगर निगम सूत्रों के अनुसार, संपत्ति कर संग्रह की दर संतोषजनक नहीं होने के कारण कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम इसी महीने कर राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है