ममता सरकार के एक मंत्री कोरोना पॉजिटिव, बंगाल में एक दिन में 277 नये मामले, 7 की मौत
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब राज्य सरकार के एक मंत्री और उनकी पत्नी भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं. दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसके बाद दोनों कोरेंटिन हो गये हैं. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनके घर काम करने वाली एक नौकरानी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद एहतियात बरतते हुए मंत्री ने भी अपनी जांच करायी, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं शुक्रवार को एक दिन में 277 नये मामले सामने आये हैं और सात लोगों की मौत हो चुकी है.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब राज्य सरकार के एक मंत्री और उनकी पत्नी भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं. दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसके बाद दोनों कोरेंटिन हो गये हैं. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनके घर काम करने वाली एक नौकरानी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद एहतियात बरतते हुए मंत्री ने भी अपनी जांच करायी, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं शुक्रवार को एक दिन में 277 नये मामले सामने आये हैं और सात लोगों की मौत हो चुकी है.
Also Read: बंगाल में 1 जून से खुल जायेंगे धार्मिक स्थल, दफ्तरों में 100 फीसदी उपस्थिति की मंजूरी
शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 277 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि सात लोगों की मौत हुई है. इन्हें लेकर राज्य में अब तक 4,813 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 230 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, राज्य में अब तक कोरोना वायरस और को-मोरबिडिटी से 72 लोगों की मौत हुई है. यानी राज्य में अब तक 302 लोगों की मौत हो चुकी है.
एक दिन राज्य में 107 लोग स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,775 हो गयी है. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 2,736 हो गयी है. बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले एक 24 घंटे में 9,282 नमूनों की जांच की गयी है. इन्हें लेकर अब तक 1,85,051 नमूनों की जांच हो चुकी है. वहीं 16,502 संदिग्ध सरकारी कोरेंटिन सेंटर में है, जबकि एक लाख 1,15,578 संदिग्ध होम कोरेंटिन में है.
मंत्री के पॉजिटिव पाये जाने से सरकार चिंतित
मंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ने ममता सरकार की चिंता बढ़ा दी है. वह उन मंत्रियों में एक हैं, जो कोरोना से लड़ाई के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे थे और राज्य के तटीय इलाकों में कहर बरपा रहे चक्रवात अम्फान के राहत अभियान और प्रवासियों के मुद्दे को देख रहे थे. संक्रमित मंत्री के संपर्क में आये लोगों की तलाश शुरू हो गयी है. सभी लोगों को कोरेंटिन किया जा सकता है.
महानगर में 24 घंटे में 71 संक्रमित, हावड़ा दूसरे नंबर पर
संक्रमण और मौत के मामले में कोलकाता राज्य के अन्य जिलों की तुलना में सबसे आगे हैं. महानगर में अब तक 1,973 लोग संक्रमित हो चुके हैं. एक दिन में 71 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 42 लोग स्वस्थ हुए हैं. इन्हें लेकर कोलकाता में अब तक 829 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में दो लोगों को की मौत हुई है. कोलकाता में अब तक 196 लोगों को मौत हो चुकी है. कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 948 हो गये हैं. कोरोना के मामले में हावड़ा दूसरे स्थान पर है. हावड़ा में अब तक 940 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिले में पिछले 24 घंटे में 29 लोग संक्रमित हुए हैं. अब तक 330 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 38 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें पांच लोगों की मौत को-मोरबिडिटी से हुई है.
Posted By : Amlesh Nandan Sinha.