बैरकपुर. दक्षिण कोलकाता के बाघाजतिन इलाके में एक इमारत का हिस्सा गिरने की घटना के बाद अब गुरुवार को उत्तर 24 परगना जिले के आगरपाड़ा में एक निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल का एक हिस्सा गिरने से हड़कंप मच गया. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं है. यह घटना पानीहाटी नगरपालिका के आठ नंबर वार्ड के आगरपाड़ा के महाजाति नगर इलाके की है. बताया जा रहा है कि चौथी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा था. चौथी मंजिल के ही दीवार और लिंटर सीधा टूट कर गिर गया है. घटना के बाद से ही प्रमोटर फरार है. लोगों का आरोप है कि गुरुवार को ढलाई का काम हो रहा था, इसी दौरान एक हिस्सा टूट कर गिर गया. लोगों का कहना है कि पास में ही वहां कुछ देर पहले बच्चे खेल रहे थे, लेकिन संयोगवश घटना में किसी को कुछ नहीं हुआ. इस घटना को लेकर महाजाति नगर इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने प्रमोटर पर घटिया गुणवत्ता वाली निर्माण सामग्री का उपयोग करके बहुमंजिला इमारत का निर्माण करने का आरोप लगाया है. स्थानीय निवासियों का दावा है कि प्रमोटर लंबे समय से घटिया सामग्री का उपयोग करके भवन का निर्माण कर रहा था. घटना को लेकर बेलघरिया थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
प
ुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
मालूम हो कि हाल ही में दक्षिण कोलकाता के बाघाजतिन इलाके में एक अपार्टमेंट की इमारत उस समय ढह गयी, जब इसकी नींव को मजबूत करने का काम चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है