हावड़ा. पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद हावड़ा का बुरा हाल है. वहीं अब शहर में मकान गिरने की खबर के बाद लोग दहशत में हैं. बताया जाता है कि बुधवार दोपहर हावड़ा नगर निगम के 27 नंबर वार्ड में एक मकान भरभरा कर गिर पड़ा. मलिक फाटक स्थित मकान के गिरने से एक व्यक्ति मलबे में दब गया. घटना की जानकारी इलाके के लोगों ने तुरंत हावड़ा नगर निगम और दमकल विभाग के अधिकारियों को दी. बताते हैं कि मकान के गिरने की आवाज के बाद उसमें रहने वाले लोग बाहर भागे, लेकिन एक व्यक्ति बाहर नहीं आ पाया और मलबे में ही दब गया. क्षतिग्रस्त मकान के पास पहुंचे आपात कालीन राहत दल के लोगों ने मकान के मलबे में लाइव डिटेक्टर मशीन से जांच करने पर मलबे में एक व्यक्ति के होने का संकेत मिला, जिसके बाद उक्त राहत अभियान चलाकर उक्त व्यक्ति को बाहर निकाला गया. घायल व्यक्ति को हावड़ा जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि व्यक्ति की हालत में काफी सुधार है. हावड़ा नगर निगम के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा मैदान के मलिक फाटक इलाके में स्थित यह मकान काफी जर्जर स्थिति में है. इलाके के लोगों का कहना है कि मकान मालिक मकान की मरम्मत करवा रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. लोगों का कहना है कि काफी पुराना मकान पहले ही जर्जर स्थित में था उपर से तीन-चार दिनों से लगातार हुई बारिश के बाद मकान की हालत और खराब हो गयी थी. घटना के बाद नगर निगम द्वारा प्रभावित मकान के आस-पास के कुछ एरिया को बैरिकेडिंग कर घेर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है