शुभेंदु की हत्या की बनायी जा रही है योजना : अर्जुन सिंह

बांग्लादेश के दो आतंकी संगठनों द्वारा नेता प्रतिपक्ष व विधायक शुभेंदु अधिकारी की हत्या की साजिश रची जा रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 12:07 AM

बैरकपुर. बांग्लादेश के दो आतंकी संगठनों द्वारा नेता प्रतिपक्ष व विधायक शुभेंदु अधिकारी की हत्या की साजिश रची जा रही हैं. केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने इस संबंध में बंगाल पुलिस को रिपोर्ट दी है. बुधवार को इस मुद्दे पर बैरकपुर के सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि राज्य की एजेंसी की मदद से शुभेंदु अधिकारी को मारने की योजना बनायी जा रही है. आइडी विस्फोट कर भी उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि पत्रकार बन कर भी कोई बूम के जरिये हमला कर सकता है. श्री सिंह ने दावा किया कि शुभेंदु की हत्या के लिए आइडी का इस्तेमाल भी हो सकता है. उन्होंने कहा है कि जिस मार्ग से शुभेंदु अधिकारी का काफिला गुजरता है, राज्य की एजेंसी पहले ही उस रूट की घोषणा कर देती है. इस मौके का भी फायदा उठाकर कोई कुछ स्प्रे करके विस्फोट करवा सकता है. यहां तक की उन्होंने कहा कि कई नये पोर्टल भी आये हैं. उसके पत्रकार बनकर उनके सामने बूम ले जाकर भी उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है. उनकी सुरक्षा बढ़ायी जानी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version