सरोजिनी पल्ली उन्नयन समिति के पदाधिकारियों ने किया एलान
पूजा के दौरान खानपान व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये रद्द
संवाददाता, बारासात
आरजी कर की घटना के खिलाफ व पीड़िता को न्याय की मांग पर राज्यभर में प्रदर्शन जारी है. इस बीच कई दुर्गा पूजा कमेटियां भी अपना विरोध दर्ज कराने लगी हैं.
घटना के विरोधस्वरूप कई कमेटियों ने राज्य सरकार से मिलने वाले आर्थिक अनुदान को लेने से इंकार कर दिया है. उत्तरपाड़ा, कोन्ननगर की तीन पूजा समितियों द्वारा सरकारी अनुदान नहीं लेने की घोषणा के बाद अब इस सूची में बारासात की सरोजिनी पल्ली उन्नयन समिति का भी नाम जुड़ गया है. समिति की ओर से रविवार को घोषणा की गयी कि वह इस वर्ष सरकारी अनुदान के रूप में मिलने वाली 85 हजार की राशि नहीं लेगी.
समिति की सदस्य अर्पिता चक्रवर्ती ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि मृत महिला डॉक्टर को न्याय कैसे मिलेगा, दोषियों को सजा कैसे मिलेगी. लेकिन इस घटना के खिलाफ हम सरकारी अनुदान अस्वीकार कर पीड़िता के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं. समिति ने सामूहिक रूप से यह फैसला लिया है कि इस बार दुर्गा पूजा का आयोजन पीड़िता की याद में किया जायेगा. समिति प्रत्येक वर्ष धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन करती है. तीन दिनों तक यहां खानपान का कार्यक्रम चलता है. सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. लेकिन इस साल समिति ने इन कार्यक्रमों को स्थगित करने निर्णय लिया है. पीड़िता की स्मृति में इस वर्ष पूजा स्थल पर रक्तदान शिविर लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है