ट्रक चालकों की हड़ताल, बैरकपुर-कल्याणी एक्सप्रेस पर ट्रकों का तांता

सात सूत्री मांगों को लेकर बुधवार से ट्रक चालकों की 72 घंटे की हड़ताल शुरू हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 12:27 AM

बैरकपुर. फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक एसोसिएशन के आह्वान पर सात सूत्री मांगों को लेकर बुधवार से ट्रक चालकों की 72 घंटे की हड़ताल शुरू हो गयी. हड़ताल के कारण बैरकपुर-कल्याणी एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह से ही ट्रकों की कतार लग गयी. बताया गया कि ट्रक चालकों की सात सूत्री मांगों में नये कानून के कारण पुलिस की बर्बरता, ट्रक ड्राइवरों और मालिकों को होनेवालीं समस्याओं से लेकर किराया बढ़ोतरी की मांग भी शामिल है. इसके अलावा आये दिन ट्रकों के मोटर पार्ट्स से लेकर डीजल,पेट्रोल, मोबिल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. इसी के साथ परमिट, इंश्योरेंस, रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन चार्ज में कोई छूट सरकार की ओर से नहीं मिल रही है. लेकिन वर्षों से ट्रकों के किराये में कोई वृद्धि नहीं हुई है. इन सभी मुद्दों को लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक एसोसिएशन की ओर से विरोध प्रदर्शन करते हुए हड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version