बैरकपुर : गैराज में लगी भयावह आग मौके पर पहुंचीं दमकल की चार गाड़ियां

लोगों ने पहले आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 1:36 AM

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर क्षेत्र के लालकोठी इलाके की एक बहुमंजिली इमारत के नीचे गैराज में भयावह आग लगने से अफरातफरी मच गयी. इस घटना में गैराज में रखा एक चार पहिया वाहन जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल के चार इंजन पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक रविवार को लालकोठी इलाके की एक बहुमंजिली इमारत के नीचे स्थित गैराज में अचानक आग लग गयी. स्थानीय लोगों ने पहले आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे. उसके बाद लोगों ने बैरकपुर थाने की पुलिस और दमकल विभाग में सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे. आग इतनी भयावह थी कि दमकल की चार गाड़ियां की मदद से करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया जा सका. आग में एक कार जल गयी. हालांकि, दमकलकर्मी अन्य वाहनों को वहां से हटाने में कामयाब रहे. इस आग लगने की घटना को लेकर बैरकपुर के वाइस चेयरमैन सुप्रभात घोष ने कहा कि शुरुआत में लगा कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. लेकिन बाद में पता चला कि आग पहले कार में लगी थी. उसके बाद फैलती गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह आग कैसे लगी. क्या किसी ने साजिश के तहत यह आग लगायी है या कार में आग लगने से यह घटना हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version