ट्रक ने युवक को कुचला, भीड़ ने चालक को मार डाला
गुस्साई भीड़ ने ट्रक चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी
खड़गपुर. खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत न्यू ट्रैफिक इलाके में ट्रक से कुचले जाने से एक युवक की मौत हो गयी. इससे गुस्साई भीड़ ने ट्रक चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी भीड़ ने हमला बोल दिया. इसमें थाना प्रभारी राजीव कुमार पाल सहित कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. कई लोगों को हिरासत में लिया गया. तनाव की स्थिति को देखते हुए इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. मृत युवक की पहचान अर्जुन नायक (32) के रूप में हुई है. वह खड़गपुर के आंबेडकर कॉलोनी इलाके का निवासी था.
जानकारी के अनुसार, इलाके से गणेश पूजा विसर्जन जुलूस गुजर रहा था. काफी भीड़ लगी थी. अर्जुन स्कूटी से जा रहा था. इसी दौरान एक ट्रक ने अर्जुन को धक्का मार दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इससे गुस्साई भीड़ ने ट्रक चालक पर हमला बोल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है