गोल्फग्रीन : कचरे के ढेर में मिला महिला का कटा सिर
मृतका के शरीर के अन्य हिस्सों की तलाश में जुटी पुलिस
मृतका के शरीर के अन्य हिस्सों की तलाश में जुटी पुलिस कोलकाता. दक्षिण कोलकाता अधीन टॉलीगंज के पास गोल्फग्रीन इलाके में कचरे के ढेर में महिला का कटा सिर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. यह घटना शुक्रवार सुबह 7.30 बजे की है. खबर लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी थी. मौके पर पहुंची रिजेंट पार्क थाने की पुलिस ने कटे सिर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के शरीर के अन्य हिस्सों की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार, मॉर्निंगवाक पर निकले लोगों की नजर महिला के कटे सिर पर पड़ी, जिसे एक प्लास्टिक की बोरी में रखा गया था. इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. कटे हुए सिर को देखने के बाद पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि महिला की हत्या 24 घंटे के भीतर की गयी है, क्योंकि गर्दन से निकला खून अभी पूरी तरह से सूखा नहीं था. उधर, लालबाजार की होमीसाइड शाखा की टीम भी मौके पर पहुंची. कोलकाता पुलिस के डॉग स्क्वॉड को भी लाया गया. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित एक मंदिर के बाहर तीन सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनके फुटेज खंगाले जा रहे हैं. मृत महिला की शिनाख्त के लिए उसकी तस्वीर शहर के सभी थानों को भेज दी गयी है. आसपास के जिलों में भी उसका फोटो सर्कुलेट कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मृत महिला की शिनाख्त होने के बाद आगे की जांच आसान हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है