पास में ही था अस्पताल पर इलाज के अभाव में सड़क पर युवक की मौत

बशीरहाट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से महज 100 मीटर की दूरी पर मंगलवार को एक अमानवीय दृश्य देखा गया. 35 वर्षीय एक युवक की बिना चिकित्सा के सड़क किनारे मौत का आरोप सामने आया है

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 1:28 AM

बशीरहाट. बशीरहाट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से महज 100 मीटर की दूरी पर मंगलवार को एक अमानवीय दृश्य देखा गया. 35 वर्षीय एक युवक की बिना चिकित्सा के सड़क किनारे मौत का आरोप सामने आया है. बताया गया है कि वह सड़क किनारे ही किसी बीमारी से कराह रहा था. वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर हॉस्पिटल होने के बावजूद किसी ने भी मदद का हाथ नहीं बढ़ाया.

अंत में उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. जानकारी के मुताबिक, बशीरहाट नगरपालिका के पांच नंबर वार्ड के इटिंडा रोड किनारे 35 साल का एक युवक छटपटा रहा था. महज 100 मीटर की दूरी पर ही अस्पताल होने के बावजूद किसी ने मदद का हाथ नहीं बढ़ाया और कुछ देर बाद युवक की जान चली गयी. खबर पाकर मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि राणा दास पहुंचे. उन्होंने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version