नये राशन कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य

इसी बीच, राज्य सरकार ने नये राशन कार्ड बनाने के लिए नया दिशा-निर्देश जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 1:36 AM

कोलकाता. केंद्र सरकार ने राशन कार्ड काे आधार नंबर से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है और इसी के अनुरूप राज्य सरकार ने भी इसे अनिवार्य किया है. अब तक राज्य के 98.49 प्रतिशत राशन कार्डों काे आधार से लिंक किया जा चुका है. लेकिन फिर भी फर्जी राशन के जरिये राशन उठाने के मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच, राज्य सरकार ने नये राशन कार्ड बनाने के लिए नया दिशा-निर्देश जारी किया है. राज्य के खाद्य व आपूर्ति विभाग ने स्पष्ट किया है कि अब तक नये राशन कार्ड बनाने के लिए लाभार्थी के पास आधार नंबर होना अनिवार्य है. बताया गया है कि पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए सिर्फ जन्म प्रमाण-पत्र देने से ही राशन कार्ड बन जायेगा, लेकिन पांच वर्ष से अधिक आयु के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा. बताया गया है कि इससे राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version